उमा भारती के समर्थन में अरुण यादव, कहा- प्रदेश में होनी चाहिए पूर्ण शराबबंदी - Web India Live

Breaking News

उमा भारती के समर्थन में अरुण यादव, कहा- प्रदेश में होनी चाहिए पूर्ण शराबबंदी

भोपाल. मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग जोर पकड़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब बंदी की मांग को कांग्रेस नेता अरुण यादव ने समर्थन किया है। अरुण यादव ने कहा- मैं उमा भारती की मांग का का समर्थन करता हूं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अपनी पूर्व घोषित वचनबद्धता को दोहराते हुए 8 मार्च को उनके द्वारा किए जाने वाले प्रस्तावित आयोजन का पूर्ण समर्थन करते हुए इस प्रेरक आयोजन को लेकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है। यादव ने कहा कि इस प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर मेरे पूज्य पिताश्री स्वर्गीय सुभाष यादव जी ने 1998 में जब हमारी सरकार थी उन्होंने भी शराबबंदी की मांग की थी।

उन्होंने कहा- उमा दीदी ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार, गैंगरेप और उसके बाद उनकी की जा रही हत्याओं का प्रमुख कारण सिर्फ और सिर्फ शराब और अन्य नशीले पदार्थों को ही मानते हुए जिम्मेवार ठहराया है जो ऐतिहासिक सच्चाई भी है। लिहाजा, जनहित और सच की आवाज़ उठाने वाली नेता उमा भारती जी ने जो आह्वान किया है, व्यक्तिगत तौर पर मैं उसका पूर्ण समर्थन करता हूँ, यदि उमा दीदी अपने छोटे भाई के रूप में मुझे जो भी आदेशित करेंगी मैं उसका पालन व सदैव सहयोग करने हेतु तत्पर रहूंगा।

अरुण यादव ने कहा- जब मैं मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष था तो मैंने भी कई बार शराब बंदी को लेकर सरकार को लेटर लिखा था। मैं मानता हूं कि मध्यप्रदेश में पूर्व शराबबंदी होनी चाहिए और मेरी पार्टी भी उमा भारती की मांग का समर्थन करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pIlMJj
via

No comments