आज से शुरु हो गया कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, इन लोगों को लगेगी वैक्सीन - Web India Live

Breaking News

आज से शुरु हो गया कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, इन लोगों को लगेगी वैक्सीन

भोपाल। राजधानी भोपाल में फ्रंटलाइन वर्कर के लिए द्वितीय चरण के तहत कोविड-19 का टीकाकरण चालू किया गया है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाने के लिए यह कवायद जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि द्वितीय चरण में प्रदेश के 2.81 लाख और भोपाल के 26 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा। फ्रंट लाइन वर्कर्स में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अधिकारी/कर्मचरी को रखा गया है।

इन लोगों को लगेगी वैक्सीन

राजधानी में फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 26 हजार है। इसमें 16 हजार पुलिस कर्मी, 5 हजार नगर निगम, 3 हजार से ज्यादा रेवेन्यु और दो हजार से ज्यादा पंचायत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल है। इस चरण में भोपाल संभागायुक्त कवींद्र कियावत और कलेक्टर अविनाश लावनिया समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी वैक्सीन लगवाएंगे।

 

gettyimages-1208040950-594x594.jpg

3013 कर्मचारियों का होगा टीकाकरण

वहीं प्रदेश के कटनी शहर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि जिसमें नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के कर्मचारियों को अधिकारियों को टीकाकरण किया जा रहा है। चार दिवस में टीकाकरण कंप्लीट होना है। 8, 10, 11 और 12 फरवरी को टीकाकरण होगा। जिले के लगभग 3013 कर्मचारियों को टीकाकरण किया जाएगा। सबसे पहले जो हेल्थ वर्करों को टीके लगे थे उसमें 5057 लोग शामिल थे। इस टीकाकरण से किसी भी सदस्य को कोई परेशानी नहीं हुई है बहुत ही सुरक्षित टीका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tBn23k
via

No comments