कांग्रेस प्रदेश के किसानों को भेज रही पत्र
भोपाल : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को समर्थन दे रही कांग्रेस अब अपना आंदोलन और तेज करने वाली है। कांग्रेस प्रदेश के किसानों को पत्र भेज रही है। इस पत्र में बताया जा रहा है कि संघ और भाजपा पंूजीवादी अर्थव्यवस्था के समर्थक हैं इसलिए वे किसानों की बात मानने को तैयार नहीं हैं। जबकि कांग्रेस और कम्युनिष्ट पार्टी समाजवाद की विचारधारा को मानती रही है। यही कारण है कि वे किसानों का लगातार साथ दे रहे हैं। चार पन्नों के इस पत्र में बताया गया है कि आखिर क्यों कृषि कानूनों में किए गए प्रावधान किसानों के लिए हानिकारक साबित होंगे। इस पत्र को प्रदेश के सभी किसानों को भेजा जा रहा है।
मंगलवार को किसान कांग्रेस की बैठक :
कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में अपना आंदोलन तेज करने की तैयारी कर रही है। इसी संबंध में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किसान कांग्रेस की बैठक हेाने जा रही है। इस बैठक में प्र्रदेश के उन जिलों में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी जहां पर अभी कोई बड़ा आंदोलन नहीं हुआ है। मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता कहते हैं कि कांग्रेस हमेशा किसानों की हिमायती रही है इसीलिए इन कानूनों का काला सच किसानों को पत्र के जरिए बताया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aMutMm
via
No comments