पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर स्मार्ट सिटी इंजीनियर की कार चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - Web India Live

Breaking News

पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर स्मार्ट सिटी इंजीनियर की कार चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना इलाके में लाखों रुपए कीमत की कार एक कार चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, कार भोपाल नगर निगम के स्मार्ट सिटी इंजीनियर की है। चचोरी की वारदात की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर नजर आया कि, किस शातिराना अंदाज में चोरों ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- राम मंदिर चंदे के नाम पर ठगी : फर्जी रसीद से वसूलता था चंदा, पकड़ा गया तो बोला- 'गलती हो गई माफ कर दो'

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

ढ़ें ये खास खबर- आंगनवाड़ी केंद्र के कुए में गिरी सहायिका और 2 साल की बच्ची, पुलिस ने इस तरह रैस्क्यू कर बचाई जान

 

पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी की वारदात

राजधानी भोपाल में चोर कितने बेखोफ हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, चोरों ने जिस कार को चोरी की वारदात को अंजाम दिया वो पुलिस थाने से महज चंद कदमों की ही दूरी पर है। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- ऊर्जा मंत्री की सौगात : यहां लगेगा 500 मेगावाट सोलर प्लांट, इतने बड़े इलाके को होगा लाभ


स्मार्ट सिटी इंजीनियर की कार पर चोरों ने धावा बोला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी गई कार भोपाल नगर निगम के स्मार्ट सिटी इंजीनियर की है। इंजीनियर के मुताबिक, उनकी चोरी गई कार फॉर्च्यूनर है। वारदात के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि, फॉर्च्यूनर कार के चोरी से संबंधित जानकारी सामने आई है। वारदात के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oFCaZT
via

No comments