Petrol and diesel prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल, यह है आज के भाव - Web India Live

Breaking News

Petrol and diesel prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल, यह है आज के भाव

भोपाल। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर थम नहीं रही है। कोरोनाकाल में कुछ लोगों की नौकरी चले गई, वहीं किसी का वेतन ही आधा हो गया, ऐसे में इन लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आलम यह है अब लोगों का बजट बिगड़ने लगा है। लोगों की मांग है कि अब राज्य सरकार में टैक्स में कमी करके राहत दी जाना चाहिए।

 

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है, जहां पेट्रोल देशभर में सबसे महंगा है। पिछले दिनों ही अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपए लीटर के करीब पहुंच गया था। सोमवार को भोपाल में पेट्रोल के भाव 94.85 तय हुआ, जबकि डीजल का भाव 85.14 रुपए प्रति लीटर तय हुआ।

 

केंद्र सरकार से उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराशा ही हाथ लगी, लेकिन अब मध्यप्रदेश सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि वो पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती कर थोड़ी राहत दे सकती है। राजधानी के सतीश शर्मा कहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारों को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना चाहिए। पहले यही लोग विपक्ष में रहते थे और 70 रुपए के पार पेट्रोल हो गया था, उस पर देशभर में प्रदर्शन किया था। अब क्यों नहीं यह लोग जनता को राहत देना चाहते हैं। आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है। केंद्र सरकार की बजाय अब शिवराज सरकार को अपने बजट में पेट्रोल और डीजल पर से टैक्स घटना चाहिए, जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत दी जा सके। वहीं केए दुबे कहते हैं कि कई लोगों की नौकरी पर संकट आ गया है, घर परिवार और बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सरकार बिल्कुल भी राहत नहीं दे रहे हैं। चुनाव के वक्त आम जनता को रिझाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी करना बहुत ही गलत है।


मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन ने भी भी सरकार से मांग की है कि पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर तक घटाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार को भी टैक्स जाता है, वहीं वर्तमान में वैट व सेस मिलाकर पेट्रोल पर 39 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत तक टैक्स लगाया जा रहा है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं।

 

माह- पेट्रोल- डीजल

  • जनवरी 2021- 94.29 - 84.28
  • दिसंबर 2020- 91.50 - 81.68
  • नवंबर 2020- 89.31 - 79.06
  • अक्टूबर 2020- 88.93 - 78.22
  • सितंबर 2020- 89.84 - 81.26

 

भोपाल में प्रतिदिन खपत

  • 12 लाख लीटर डीजल
  • 9 लाख लीटर पेट्रोल
  • 112 पंप हैं शहर में


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N6cDfi
via

No comments