झूठी निकली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में युवती के साथ कथित यौन शोषण की शिकायत - Web India Live

Breaking News

झूठी निकली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में युवती के साथ कथित यौन शोषण की शिकायत

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में दो युवतियों के साथ हुए कथित यौन शोषण की जांच पूरी हो चुकी है और जांच में शिकायत झूठी निकली है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुद इस बात की जानकारी दी है। रविवार को वर्चुएल प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने शिवराज सरकार के एक साल पूरे होने पर 23 मार्च को प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।

ये भी पढ़ें- उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- 'शराब माफिया को मिलता है पॉलिटिकल सपोर्ट'

capture.jpg

जांच में झूठी निकली कथित यौन शोषण की शिकायत
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मीडिया ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से बीजेपी कार्यालय में हुई कथित यौन शोषण की घटना के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो चुकी है और जांच में कथित यौन शोषण की शिकायत पूरी तरह से झूठी निकली है इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी। बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष से पहले इस मामले में पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी ऐसी घटना न होने के बारे में कहा था ।

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को चेताया, कहा- बंद हो उपेक्षा नहीं तो..



capture_6753735-m.png

भाजपा से ही जुड़ी युवतियों ने लगाए थे आरोप
बता दें कि दो दिन पहले भाजपा की ही दो कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उनके साथ बीजेपी कार्यालय में यौन शोषण की कोशिश किए जाने के आरोप लगाए थे। युवतियों के वीडियो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था। वीडियो में युवती ने भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करते हुए कहा था कि उसने अपना जीवन संगठन को समर्पित किया है। वह पार्टी के नानाजी देशमुख पुस्तकालय में अध्ययन करती है। पिछले कुछ महीनों से पुस्तकालय में जो अभद्र व्यवहार हो रहा है, वह निंदनीय है। एक बुजुर्ग अभद्र हरकतें करते हैं।12 मार्च को उन्होंने अभद्र हरकत की बुजुर्ग ने कई बार उन्हें घर आने का न्योता भी दिया। यह भी कहा कि मोटरसाइकिल से उन्हें घर तक छोड़ दें। यही नहीं बुजुर्ग ने उसकी साथी युवती के साथ भी गलत और अभद्र व्यवहार किया। साथी युवती ने भी वीडियो में अभद्र व्यवहार की बात कही है। युवती ने कहा कि पुस्तकालय के प्रभारी ने उन्हें लाइब्रेरी में बैठने से मना कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी ने मेरा बैग भी उठाकर फेंक दिया था, जिसमें मेरा मोबाइल और सामान था। उसने यह भी कहा कि उनको भाजपा के एक कार्यकर्ता ने भी परेशान किया।

देखें वीडियो- 23 मार्च के दिन पूरे मध्यप्रदेश में सुबह ग्यारह बजे बजेगा सायरन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NIOU5y
via

No comments