जरूरी खबरः मई में होंगी बीए, बीकॉम और बीएससी की परीक्षाएं
भोपाल. बरकतउल्ला विश्व विद्यालय से संबद्धता रखने वाले संभाग के परंपरागत कोर्स संचालित कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे पाठयक्रम की परीक्षा मई में होगी। बीयू बीयू परीक्षा विभाग ने विभागाध्यक्ष से नए सिरे से प्रस्ताव लेने की प्रक्रिया शुरू की है। सभी कॉलेजों को संक्रमण गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
विश्व विद्यालय होली की छुट्टियों के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा। पहले बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे परंपरागत कोर्स की परीक्षाएं अप्रेल के पहले सप्ताह से होने वाली थीं। विद्यार्थी संगठनों ने सरकार से मांग की थी कि ऑफ लाइन परीक्षाएं कराई जाएं, ताकि विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाया जा सके। सीएम शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी कर दिए हैं।
आठ विश्व विद्यालय में 665 केंद्र
स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 1.72 लाख विद्यार्थी प्रदेश के 8 विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे। स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा ओपन पद्धति से जून 2021 में होगी। इसमें परीक्षार्थी निवास पर ही रहकर परीक्षा देंगे। निकट के निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे।
स्नातक प्रथम वर्ष में 533 लाख एवं स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के 1.35 लाख विद्यार्थी 8 विवि द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे। अभी आठ विवि में 665 परीक्षा केंद्र के साथ अतिरिक्त सहपरीक्षा केंद्र बनाए जाने विवि को निर्देशित किया। परीक्षा केंद्र में 50% उपस्थिति के साथ बैठक व्यवस्था बनाई जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QE2BUe
via
No comments