SAF का जवान बना सनकी आशिक, लड़की के भाई और मां को मारी गोली
भोपाल. शाहपुरा थाना इलाके में एसएएफ के 7वी बटालियन का जवान अजीत चौहान ने युवती के भाई और मां को गोली से भून दिया। सनकी आशिक बने जवान अपनी सरकारी राइफल से 10 राउंड फायर किये जिसमें से दो गोली युवती के भाई और मां को लग गई। जवान के पास सरकारी एसएलआर राइफल थी जिससे घटना को अंजाम दिया गया है। 10 गोलियों में से 1 गोली लगी युवती के भाई को और दूसरी गोली लगी मां के पैर में लगी है। बताया जा रहा है कि शादी न होने के विवाद के चलते की थी आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग की है। युवती के भाई और मां को अस्पताल में भर्ती, करवाया जहां भाई की मौत हो गई है। जवान की तैनाती डीआईजी बंगला स्थित संघ के समिधा कार्यालय में थी । घटना के बाद आरोपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3u7gR6v
via
No comments