सरकार का फरमान 45 वर्ष से कम उम्र वालों को नहीं लगेगी वैक्सीन

भोपाल. पत्रिका के प्रयास के बाद प्रदेश सरकार ने निजी लैब में कोरोना जांचों की नई दरें तय कर दी हैं। इससे सभी निजी लैब संचालकों को भी अवगत करा दिया है। दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना जांच का शुल्क अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा था। इस संबंध में "पत्रिका' ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और नई दरें तय कर शाम को आदेश जारी कर दिए।
नई दरों के अनुसार अब आरटी-पीसीआर जांच का 700 और रैपिड एंटीजन का 300 रुपए शुल्क लिया जाएगा। घर सैंपल देने पर 200 रुपए लगेंगे। इसके अलावा लैब संचालकों कोअस्पताल और प्रयोगशाला में रेट लिस्ट लगानी होगी। पहले निजी लैब में आरटी-पीसीआर जांच के 1200 रुपए देने पड़ते थे। वहीं, लैब संचालकों को कहा गया है कि वे सैंपल लेते समय ही संबंधित व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर ऐप पर अपलोड करें, लेकिन इसकी जानकारी गोपनीय रखी जाए। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना जांच दरें अक्टूबर 2020 में 1200 रुपए तय की थी। वहीं रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना के संक्रमण की जांच दर 900 रुपए निर्धारित थी।
शिवराज बोले- मास्क नहीं तो बात नहीं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम भोपाल की सड़कों पर घूमकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने कहा, मास्क नहीं तो बात नहीं। वे मंगलवार का मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा पर दोपहर 12.30 बजे से 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य आग्रह पर बैठेंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसे नौटंकी बताया है।

45 वर्ष से कम उम्र वालों को नहीं लगेगी वैक्सीन
प्रदश में अब 45 वर्ष स कम उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि इसका उल्लंघन करने पर संबंधित सीएमएचओ को निलंबित किया जाएगा। यदि निजी संस्थाओं ने इसका उल्लंघन किया तो उनका लाइसेंस भी रह किए जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि अब फ्रंट लाइन वर्कर, स्वास्थ्यकर्मियों और 45 से कम उम्र के लोगों के पंजीयन नही होंगे।
दो जिलों में अभी भी टोटा
देश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच वैक्सीन का टोटा कम नहीं हुआ है। हालांकि पत्रिका में सोमवार को प्रकाशित खबर के बाद राहत जरूर मिली है। रविवार को 15 जिलों में वैक्सीन की कमी थी, जो सोमवार को दो जिलों तक सिमट गई। मुरैना और शहडोल को छोड़कर बाकी जिलों से आज राहत भरी खबर आई है। हर जगह वैक्सीनेशन होता रहा । इधर, सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार हो गईं है। सोमवार को 3398 नए मामलों के साथ 15 मौतें भी दर्ज हुईं। इंदौर में 805 तो भोपाल में 549 नए मामले मिले।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fJbx5c
via
No comments