घर न पहुंच जाए 'कोरोना वायरस', इसलिए जरुर ध्यान रखें ये 5 बातें - Web India Live

Breaking News

घर न पहुंच जाए 'कोरोना वायरस', इसलिए जरुर ध्यान रखें ये 5 बातें

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना (coronavirus) के 3398 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 310249 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4055 पहुंची है। कोरोना की दसरी लहर इतनी ज्यादा खतरनाक है कि लोगों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।

अगर अब आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो संक्रमण हो सकता है। खासतौर पर जब हम अपने घरों के बाहर निकले तो कई चीजों का ध्यान रखना व गौर फरमाना बहुत जरूरी हो गया है। इन दिनों आप बाहर किराना या सब्जी कुछ भी खरीदने जाए तो पहले से ज्यादा अलर्ट रहें। कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सामान खरीदकर लाएं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे है कि जिनका आपको जानना बहुत जरुरी है...

A sudden jump in vegetable prices
IMAGE CREDIT: patrika

- जब भी घर से बाहर सब्जी लेने जाएं तो हाथों में गल्ब्स जरुर पहनें।

- सब्जी उसी दुकान से खरीदें जहां पर भीड़ कम हो और सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा हो।

- गौर करें कि सब्जी देने वाला भी मास्क और गल्ब्स लगाए हो।

- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उस सामग्री को हाथ लगाएं जिन्हें आपके लिए खरीदना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको गौर फरमाना होगा कि आपको किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है।

- गौर करें कि खरीदारी में जहां पर सबसे ज्यादा हड़बड़ी होती हो उस दुकान में न जाएं।

- कोशिश करें कि दुकानदार से कौन-कौन सी सब्जी लेनी है उसका पर्चा बनाकर दे दें।

- होम डिलीवरी सुविधा उपलब्ध हो तो घर पर सब्जी मंगाने को प्राथमिकता दें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RerHtr
via

No comments