हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के साथ चलने जा रही हैं ये ट्रेनें - Web India Live

Breaking News

हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के साथ चलने जा रही हैं ये ट्रेनें

भोपाल। ट्रेन यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कोरोना संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा हो, लेकिन अब रेलवे धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को चलाने (indian railway) की तैयारी पूरी कर ली है। पिछले साल लॉकडाउन के बाद थमीं ट्रेनों को रेलवे ने ट्रैक पर उतारने का निर्णय ले लिया है। वहीं आने वाली 12 अप्रैल से राजधानी भोपाल से हावड़ा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू होने रही है।

ये ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए 12 अप्रैल से 30 जून 2021 तक हावड़ा-भोपाल-हावड़ा के मध्य चलेगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल के बीना और विदिशा स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा भोपाल होकर तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णव देवी कटरा 12 अप्रैल और तिरुअनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन 13 अप्रैल से चलेगी। जानिए क्या रहेगी ट्रेनों की टाइमिंग....

train_1.jpg

1- गाड़ी संख्या : 03025 ( हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन)
12 अप्रैल से 28 जून तक प्रति सोमवार
प्रारंभिक स्टेशन : हावड़ा स्टेशन से दोपहर 12.35 बजे से

2-गाड़ी संख्या : 03026 (भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल)
14 अप्रैल से 30 जून तक प्रति बुधवार
प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से सुबह 9.35 बजे

3. गाड़ी संख्या : 06167 (तिरुअनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस)
13 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति मंगलवार
प्रारंभिक स्टेशन : तिरुअनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे

4. गाड़ी संख्या : 06168 (हजरत निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस)
16 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति शुक्रवार को
प्रारंभिक स्टेशन : हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 5.10 बजे

5- गाड़ी संख्या : 06787 (तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णव देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस)
12 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति सोमवार
प्रारंभिक स्टेशन : तिरुनेलवेली स्टेशन से शाम 4.45 बजे

6-गाड़ी संख्या : 06788 (श्री माता वैष्णव देवी कटरा-तिरुनेलवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस)
15 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति गुरुवार
प्रारंभिक स्टेशन : श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन से रात 10.30 बजे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rS9OwR
via

No comments