सोने- चांदी की कीमत में आई गिरावट, वैश्विक बाजार में भी सस्ती हुई पीली धातु - Web India Live

Breaking News

सोने- चांदी की कीमत में आई गिरावट, वैश्विक बाजार में भी सस्ती हुई पीली धातु

भोपाल। आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की वायदा कीमत में कमी आई। वहीं बात एमसीएक्स (MCX) की करें तो यहां पर सोना वायदा 0.33 फीसदी गिरकर 45,767 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि चांदी वायदा 0.28 फीसदी घटकर 65,715 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में सोना 600 रुपये यानी 1.25 फीसदी प्रति 10 ग्राम उछला था और चांदी दो फीसदी यानी 1,300 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी थी।

वहीं फिजिकल बाजार में बुधवार, 7 अप्रैल को सोने की दरें अपरिवर्तित रहीं। 22 कैरेट सोने के एक ग्राम की कीमत पिछले दिन के समान 4,420 रुपये पर स्थिर रही। इसके चलते 22 कैरेट-सोने की 10 ग्राम की कीमत भी 44,200 रुपये पर स्थिर रही। 24 कैरेट की पीली धातु 10 ग्राम के लिए 45,200 रुपये पर रही। 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की दरों में 1,000 रुपये का अंतर है। चांदी की कीमतें भी 65 रुपये प्रति ग्राम के पहले के दिन की तुलना में समान रही।

Gold Price Today : 28 मार्च 2021 को वाराणसी में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत

जानिए मध्यप्रदेश में सोने के भाव

मध्यप्रदेश (Gold Rate in madhya pradesh) में पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने के भावों में गिरावट का दौर जारी रहा है लेकिन बीते दो दिनों से रेट लगाताप बढ़ रहे थे। वहीं आज (7 april 2021 ) को सोने के भाव में (gold price in madhya pradesh) कुछ खास बढ़त देखने को नहीं मिली।

प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर बड़े शहर हैं जहां सोने-चांदी का बड़ा कारोबार होता है। इन शहरों में सोने के भावों में आंशिक अंतर होता है। जो क्षेत्र के हिसाब से निर्भर करता है। प्रदेश में अधिकतर लोग सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनवाते हैं। इसी के आधार पर कीमतें भी तय होती हैं। सराफा बाजारों में सोने की वर्तमान कीमतों के साथ ही उसकी शुद्धता, मैकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर घट-बढ़ जाती है।

Gold Rate Today: 30 मार्च 2021 को वाराणसी में सोने 24 कैरट की दर, 22 कैरट सोने की दर

आइए जानते हैं सोने के भाव की ताजा स्थिति...।

भोपाल सराफा बाजार में सोने के भाव
gold rate in bhopal today

राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में 7 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के भाव 46680 रुपए और 22 कैरेट सोने के भाव 43220 रुपए प्रति ग्राम पर रहे।

Gold Price Per Gram in Bhopal (INR)

 

 

GOLD 1 GRAM 8 GRAM 10 GRAM
22 Carat 4322 34576 43220
24 Carat 4668 37344 46680

 

इंदौर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in Indor today

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सराफा बाजार में आइए जानते हैं ताजा भाव।

Gold Price Per Gram in Indor (INR)

GOLD 1 GRAM 8 GRAM 10 GRAM
22 Carat 4322 34576 43220
24 Carat 4668 37344 46680

जबलपुर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in jabalpur today
Gold Price Per Gram in jabalpur (INR)

 

 

GOLD 1 GRAM 8 GRAM 10 GRAM
22 Carat 4326 34608 43260
24 Carat 4669 37352 46690

ग्वालियर सराफा बाजार में सोने के भाव

gold rate in gwalior today

Gold Price Per Gram in gwalior (INR)

 

 

GOLD 1 GRAM 8 GRAM 10 GRAM
22 Carat 4325 34600 43250
24 Carat 4667 37336 46670

 

एक सप्ताह में कब कितना हुआ बदलाव

Recent Gold Rate Changes in Madhya Pradesh

DATE 22 CT (1 GRAM) 24 CT (1 GRAM) 22CT (8 GRAM) 24CT (8 GRAM)
6-Apr21 Rs. 4262 Rs. 4603 Rs. 34096 Rs. 36824
5-Apr-21 Rs. 4247 Rs. 4587 Rs. 33976 Rs. 36696
4-Apr-21 Rs. 4247 Rs. 4587 Rs. 33976 Rs. 36696
3-Apr-21 Rs. 4247 Rs. 4587 Rs. 33976 Rs. 36696
2-Apr-21 Rs. 4247 Rs. 4587 Rs. 33976 Rs. 36696

 

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: 8.82 Kg Gold seized at Chennai central

रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच था सोना

मार्च में देश में सोने का आयात (Import of Gold) 160 टन के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पिछले साल के मुकाबले इसमें 471 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सोने की कीमतों में कमी और आयात शुल्क में कटौती से खुदरा ग्राहकों और आभूषण विक्रेताओं का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था। यह सोने का अब तक का उच्च स्तर है। अब हाजिर बाजार में सोने की कीमत 22 फीसदी तक सस्ता हो चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3a7YS8D
via

No comments