शिवराज कैबिनेट के मंत्री कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
भोपाल। मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ( govind singh rajput ) भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजपूत ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी कोरोना की जांच करा लें। इधर, भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोविंद सिंह राजपूत के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री ( transport and revenue minister ) गोविंद सिंह राजपूत की तबीयत बिगड़ने पर उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। राजपूत के साथ ही उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। दोनों को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गोविंद सिंह राजपूत ने खुद वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी कोरोना की जांच करवा लें। इसके अलावा उन्होंने कोविड की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
No data to display.
सिंधिया ने की जल्द स्वास्थ्य की कामना
इधर, गुरुवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाने गए भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट के जरिए कहा कि मध्यप्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का स्वास्थ्य खराब होने का समाचार मिला है। वे उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगी वैक्सीन की पहली डोज, सोशल मीडिया पर लोगों से की यह अपील
वैक्सीन लगाने के बाद की यह अपील
भाजपा नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। उन्होंने फेसबुक पर तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन लगवाया, मेरा 45 व अधिक की आयु के लोगों से अनुरोध है कि वे जल्द-से-जल्द वैक्सीन लगवाएं और कोविड की लड़ाई में अपना योगदान दें। गौरतलब है कि सिंधिया पिछले साल इसी अस्पताल में कोरोना के चलते भर्ती भी हुए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39ykFpA
via
No comments