Vaccination: 45 वर्ष से अधिक आयु वालों की उमड़ी भीड़, ऐसे लगवाएं फ्री वैक्सीन - Web India Live

Breaking News

Vaccination: 45 वर्ष से अधिक आयु वालों की उमड़ी भीड़, ऐसे लगवाएं फ्री वैक्सीन

भोपाल। गुरुवार एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी टीका लगाने का काम शुरू हो गया। सुबह से ही कई लोग कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। भोपाल के 171 केंद्रों पर वैक्सीन की डोज तैयार है। वहीं 52 प्राइवेट अस्पताल को भी सेंटर बनया गया है। सभी सेंटर्स पर भीड़ बढ़ने लगी है। भारत सरकार की वेबसाइट पर भी आप रजिस्ट्रेशन करवाकर फ्री वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस पर रजिस्ट्रेशन करवाकर आपको अस्पताल की भीड़ में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।


भोपाल शहर के जेपी अस्पताल, एम्स, हमीदिया, बीएमएचआरसी के अलावा कोलार, गांधीनगर सीएचसी के साथ ही संजीवनी क्लीनिक, सिविल डिस्पेंसरी, यूपीएचसी और कुछ संजीवनी क्लीनिक पर टीके लगाए जाएंगे।


वहीं जिले के पंदा और बैरसिया ब्लाक के सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर टीके लगाए जा रहे हैं। फंदा ब्लाक में गांधीनगर सीएचसी, फंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी रातीबड़, मिसरोद और तूमड़ा के अलावा 33 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर टीकाकरण किया जाएगा।

 

bpl.pngbpl1.png

Live Updates

न्यू मार्केट स्थित टॉप एंड टाउन बेकरी में सभी कर्मचारियों को लगाई गई वैक्सीन।

राजधानी के कई अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ी।

सुबह से ही अस्पतालों में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

राजधानी के जेपी अस्पताल में सुबह से कोविड टेस्ट कराने वालों की भी लगी है भीड़।

 

cowin1.jpg

 

अब तक हुआ टीकाकरण

अब तक 211350 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 45 से 60 वर्ष के बीच 24870, 60 साल से अधिक उम्र के 78467, पहला डोज लगाने वाले हेल्थ केयर, फ्रंटलाइनर्स 71572, जबकि सेकंड डोज लगवाने वाले हेल्थ केयर और फ्रंटलानर्स की संख्या 36441 है।

 

यह भी पढ़ेंः आज ही लगवाएं कोरोना वैक्सीन, कोविन एप पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

 

corona.png

ऐसे लगवाएं फ्री वैक्सीन

सरकार ने सरकारी अस्पतालों में फ्री वैक्सीन की व्यवस्था की है, जबकि कुछ प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए आपको 250 रुपए देना पड़ेगा। भारत सरकार की वेबसाइट www.cowin.gov.in/home पर आप अपना फोन नंबर रजिस्टर करके अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। भीड़ बढ़ने की स्थिति में आपको वेटिंग भी मिल सकती है। इसलिए आज ही रजिस्ट्रेशन कर अपना अप्वाइंटमेंट बुक करवा लें।

 

यह भी पढ़ें गुजरात पहुंचे मुख्यमंत्री, मां नर्मदा से की कोरोना को समाप्त करने की प्रार्थना



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fw82yZ
via

No comments