मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन 23 जिलों में लगाया गया ऑरेंज तो 13 में येलो ALERT
भोपाल। गुजरात की ओर बढ़ रहे बेहद ताकतवर तूफान 'ताऊ ते' (Weather forecast) का असर प्रदेश सहित शहर पर भी दिख रहा है। पिछले पांच-छह दिनों की तरह सोमवार को भी शहर में दोपहर तक धूप तपी तो दोपहर बाद बादल छाए और बूंदा-बांदी की स्थिति बनी। बादलों और नमी भरी ठंडी हवाओं के चलते दिन के तापमान में 4.4 डिग्री की कमी आई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट रहेगी जिसके बाद सप्ताह के आखिर से तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो सकता है।
MUST READ: ताऊ ते तूफान का असर, तेज हवा के साथ इन 16 जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले
लोगों को गर्मी से मिली राहत
रविवार देर रात तक पड़ी बौछारों के चलते रात के तापमान में कमी आई। सोमवार को न्यूनतम तापमान रविवार के मुकाबले 4.5 डिग्री की गिरावट आई और तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से तीन डिग्री कम रहा। सुबह से धूप निकली जिसके चलते तापमान चढ़ा और उमस और गर्मी भी महसूस हुई लेकिन इसके बाद दोपहर से बादल छाने शुरू हो गए। तीन बजे के बाद शहर के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी भी हुई। इस बीच हवाएं भी चली जिससे मौसम सुहावना हो गया।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। इसके असर से प्रदेश सहित शहर में दिन का तापमान चार से पांच डिग्री गिर सकता है। तीन चार दिनों बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी।
अब आगे क्या होगा
वहीं बात तूफान 'ताऊ ते' की करें तो जमीन से टकराने के बाद तूफान कमजोर होता जाएगा। हालांकि समूचे गुजरात में इसके असर से मंगलवार को भी दिनभर भारी बारिश होगी। राजस्थान पहुंचते-पहुंचते तूफान कमजोर हो जाएगा। 18 मई की दोपहर तक कम दबाव के क्षेत्र में बदलते हुए ये हिमालय की ओर बढ़ जाएगा।
मप्र में 23 जिलों में ऑरेंज, 13 में येलो अलर्ट
तूफान तौकते के चलते 47 जिलों में बारिश हुई। भोपाल में बीते 24 घंटे में करीब आधा इंच तो उज्जैन-सिवनी जिले के कुछ कस्बों में डेढ़ इंच बारिश हुई। मौसम केंद्र ने सोमवार दोपहर भोपाल सहित 23 जिलों के लिए ऑरेंज और 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया। राजधानी में तीन दिन ऑरेंज अलर्ट रहेगा। तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिखेगा। इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3uW5D5K
via
No comments