शुरु होने वाली है मानसून की बारिश, अगले 2 दिनों में दिख सकता है असर
भोपाल। बीते दिन शहर में दिन का तापमान लगभग स्थिर रहा, वहीं रात के तापमान (weather forecast) में पांच डिग्री की बढ़त हुई। इस दौरान दिन में उमस और गर्मी ने सताया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, इस दौरान तापमान कुछ बढ़ सकता है।
शहर में 28 मई के बाद एक बार फिर प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने का अनुमान है। शहर में शनिवार को न्यूनतम तापमान शुक्रवार की अपेक्षा पांच डिग्री बढ़कर 27.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक रहा। वहीं अधिकतम तापमान शुक्रवार के स्तर से मात्र 0.5 डिग्री गिरकर 39.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से 1.5 डिग्री अधिक रहा।
MUST READ: शुरु हो गई है प्री मानसून बारिश, आने वालों कुछ घंटों में हो सकती है तेज बारिश
रहेगा तूफान का असर
बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान बन रहा है। इसके 26 मई को पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तट पर टकराने का अनुमान है। 28 मई से मध्यप्रदेश में भी इसका असर दिखेगा। वहीं, अगले 24 घंटों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी की संभावना है। इसके बाद अगले तीन से चार दिन तक मौसम शुष्क होता जाएगा और प्रदेश के अधिकांश भागों में तापमान बढ़ेगा।
ऐसा रहेगा नौतपा
मौसम विभाग के मुताबिक अनुमान यह है कि इसका ज्यादा असर हमारे यहां नहीं होगा। इसके कारण नमी खींचकर बिहार और झारखंड चली जाएगी। यही वजह है कि 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा के शुरुआती दिनों में तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन तपिश ज्यादा नहीं होगी। इस दौरान हवा की दिशा पूर्वी या उत्तर पूर्वी हो सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3udfran
via
No comments