31 मई तक सख्त कोरोना कर्फ्यू : बिना कारण घर से निकलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - Web India Live

Breaking News

31 मई तक सख्त कोरोना कर्फ्यू : बिना कारण घर से निकलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

भोपाल/ मध्य प्रदेश में औसतन कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। बावजूद इसके सूबे के कुछ जिलों में पिछले डेढ़ माह से लगे कोरोना कर्फ्यू के बावजूद भी संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने का नाम नहीं ले रही है। इसे देखते हुए भोपाल संभाग के जिलों में आगामी 31 मई तक सख्ती से कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलाम कर दिया गया है। इसके बाद 24 मई से शर्तो के साथ बाज़ार खुलने की चर्चाओं और उम्मीद पर अब विराम लग गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- मध्य प्रदेश में अब ब्लैक फंगस भी महामारी घोषित, तेजी से बिगड़ रहे हालात, जानिये इसके लक्षण


क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सीएम ने लिया फैसला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में भोपाल संभाग के जिलों की शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली। इस दौरान निर्णय लिया गया कि, भोपाल संभाग में अगले 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस बार सख्ती भी ज्यादा रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर व रायसेन के कलेक्टराें को 10 दिन तक अपने अपने जिलों में सख्ती बढ़ाने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने जिलों को कोरोना मुक्त करने की जिम्मेदारी लें। बैठक में तय हुआ कि, भोपाल में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में संबंधित जिलों के कलेक्टरों ने आदेश जारी कर दिये हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : मोबाइल में गेम खेलने को लेकर हुआ था विवाद, छोटा भाई निकला 15 वर्षीय बहन का कातिल


जिम्मेदारों को सीएम के निर्देश

इस दौरान सीएम ने जनप्रतिनिधि और अफसरों को टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि, हर वार्ड, पंचायत में कोई भी नया पॉजिटिव नहीं बढ़ेगा, ये सुनिश्चित करना होगा। सीएम ने ये भी कहा कि, इसके लिये ट्रैसिंग सबसे जरूरी है। इसे इस तरह भी समझें कि, कोरोना की पहली लहर में टेस्टिंग को युद्ध स्तर पर अंजाम दिया गया था। इसलिये भी प्रदेश में संक्रमण के इतने मामले नहीं बढ़ सके थे। साथ ही,प्रदेशभर में टोटल लॉकडाउन भी था। लेकिन, दूसरी लहर में ऐसा नहीं हो सका। फिलहाल, अब केसेज में कमी आ रही है, ऐसे में केस ट्रैसिंग करना आसान है। बता दें कि, बैठक में अधिकारियों के साथ साथ मंत्री और सांसद भी मौजूद थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- युवक बोला- 'माता ने सपने में आकर कहा, अगर कोरोना से बचना है तो एक साथ पूरे गांव को मंदिर आकर चढ़ाना होगा जल', उमड़ पड़ी भीड़


शादी-विवाह 10 दिन तक टाल दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सामूहिक सहयोग जरूरी है। मन सख्त कर लो, दिल पर पत्थर रख लो। 10 दिन तक शादी-विवाह टालें। कोराेना संक्रमण दर कम हो गई, तो जून से विवाह समारोह की अनुमति देनी शुरु की जा सकती है। ग्रामीण इलाकाें में भी अब हालात नियंत्रित होने लगे हैं। केसेज में कमी आने लगी है। लेकिन, यहां भी टेस्टिंग ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए। जिन गांवों में पॉजिटिव मरीज हैं, वहां आने-जाने पर प्रतिबंधित करें।

जिले में लगा 10 दिन का सख्त लॉकडाउन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yzrQJ8
via

No comments