रविवार को रहेगा 'टोटल लॉकडाउन' , एक साथ नहीं खड़े हो सकते 6 से अधिक लोग - Web India Live

Breaking News

रविवार को रहेगा 'टोटल लॉकडाउन' , एक साथ नहीं खड़े हो सकते 6 से अधिक लोग

भोपाल। प्रदेश में 1 जून से होने वाले अनलॉक की तैयारियां शुरु हो गई हैं। शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में अनलॉक को लेकर प्रभारी मंत्री, संभाग और जिलों के प्रभारी अधिकारियों से चर्चा की। कहा- पांच फीसदी से अधिक और कम संक्रमण वाले जिलों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन होगी। इंदौर, भोपाल, सागर और मुरैना जिले में अभी संक्रमण दर पांच फीसदी से ज्यादा है। यदि कहीं भी संक्रमण बढ़ता है तो प्रतिबंध लागू हो जाएंगे।

MUST READ: अनलॉक: 1 जून से कार में ड्राइवर को छोड़कर दो पैसेंजर ही कर सकेंगे सफर

gettyimages-1232930672-594x594.jpg

नई गाइडलाइन के मुताबिक अब 10 लोगों के साथ अंतिम संस्कार हो सकेगा। पूरे प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन (जनता कर्फ्यू) रहेगा। यानी शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक। इसके अलावा पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। किसी स्थान पर छह से अधिक लोगों का एकत्रिकरण प्रतिबंधित होगा। ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगी। धार्मिक तथा पूजा स्थल पर एक समय में 4 से अधिक व्यक्ति नहीं रहेंगे।

एक नजर, क्या खुलेगा- क्या बंद रहेगा

-राशन, दूध, सब्जी, कॉलोनियों की दुकानें सभी जगह खुल सकेंगी।

-थिएटर, स्वीमिंग पूल, मॉल, पिकनिक स्पॉट पर पाबंदी रहेगी।

- स्कूल, कॉलेज भी रहेंगे बंद। ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस।

- धार्मिक स्थल पर एक बार में 4 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं मिलेगी।

-शादी समारोह में 20 लोगों से ज्यादा की नहीं होगी अनुमति ।

-अंतिम संस्कार में 10 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे शामिल।

- प्रदेश के गांव को भी बांटा गया रेड, येलो और ग्रीन जोन में।

परिवहन भी किया गया कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत शुरू।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vyT14E
via

No comments