7 दिन बढ़ाया गया 'कोरोना कर्फ्यू', कलेक्टर ने जारी किए आदेश - Web India Live

Breaking News

7 दिन बढ़ाया गया 'कोरोना कर्फ्यू', कलेक्टर ने जारी किए आदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू (Lockdown) मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है। अभी कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 6 बजे तक था। इसके रविवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिए।

आदेश में कहा गया है कि 9 अप्रैल के आदेश से भोपाल नगर निगम क्षेत्र व बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 10 अप्रैल सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था। भोपाल में कोरोना संक्रमण से आम जनता के बचाव के लिए एवं जन सामान्य के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह 6 बजे से 24 मई सुबह 6 बजे तक लागू किया गया है।

MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं

photo6127506825206148177.jpg

इन जगहों पर भी बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

बीते दिनों कहा जा रहा था कि जिन जिलों में संक्रमण दर 5% से नीचे रहेगी, वहां कर्फ्यू में आंशिक ढील दी जा सकती है, लेकिन छिंदवाड़ा जिले में संक्रमण दर 4% से नीचे होने के बाद भी वहां कर्फ्यू 24 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह 17 मई तक था। ऐसे ही राजगढ़ में 23 अशोकनगर, गुना, बैतूल और हरदा में 24 मई, विदिशा व रायसेन में कर्फ्यू की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई है।

इधर, अब कोरोना के नए मरीजों में कमी आने लगी है। शनिवार को 7,571 नए संक्रमित सामने आए। 72 मौतें दर्ज की गईं। वहीं, 11,973 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे।

20 जिलों में नए मामले कम हुए

20 जिलों में नए केसों में कमी आ रही है। एक माह पहले इन जिलों में 100-200 नए केस रोज मिलते थे। अब 100 से कम मरीज मिल रहे हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह मई में कर्फ्यू का तीसरा चरण लागू करना और इसका सख्ती से पालन कराना है। कर्फ्यू के 15 दिन बाद से नए केसों की संख्या में कमी दर्ज की जाने लगी थी। 27 अप्रेल को 13 हजार से ज्यादा नए केस मिले थे। इसके बाद यह कम होने लगे। वर्तमान में नए संक्रमितों की आठ हजार के नीचे आ गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eQrOED
via

No comments