यात्रियों के लिए जरुरी खबर, रेल प्रशासन ने कैंसिल कर दी हैं ये ट्रेनें - Web India Live

Breaking News

यात्रियों के लिए जरुरी खबर, रेल प्रशासन ने कैंसिल कर दी हैं ये ट्रेनें

भोपाल। देश के पूर्व तटीय क्षेत्र में यास तूफान आने की चेतावनी के कारण रेल प्रशासन ने भोपाल स्टेशन से चलने और गुजरने वाली दो ट्रेनों को निरस्त (canceled trains) करने का फैसला लिया है। इसके अनुसार गाड़ी नंबर 03026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 26 मई को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसके साथ ही भोपाल से गुजरने वाली और इंदौर से चलने वाली गाड़ी नंबर 02911 इंदौर हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 25 मई को निरस्त रहेगी।

MUST READ: यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अब ट्रेन में सफऱ के लिए रखनी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट

special train

एलटीटी-हबीबगंज भी निरस्त

यात्रियों की कमी के चलते रेल प्रशासन द्वारा एक और ट्रेन को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन एलटीटी से हबीबगंज के बीच संचालित की जाती है। ट्रेन (02153-02154) एलटीटी-हबीबगंज-एलटीटी एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल को आगामी सूचना तक निरस्त करने संबंधी आदेश रविवार देर शाम जारी किए गए।

इसके तहत ट्रेन (02153) एलटीटी-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 27 मई से आगामी सूचना तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन (02154) हबीबगंज-एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल 28 मई से आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई है।

आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी

भोपाल रेल मंडल ने मंडल के सभी स्टेशनों से ट्रेनों में यात्रा के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखने को कहा है। मंडल से 100 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं। रेलवे का मानना है कि यदि यात्री जागरूक रहे, तो संक्रमण को मात दी जा सकती है। स्टेशनों पर यात्रियों की जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग एवं आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था है, लेकिन यात्रियों और ट्रेनों की संख्या के मुकाबले फिलहाल यह सुविधा अपर्याप्त है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ugk1V7
via

No comments