सवा लाख लोगों को मिल रहा पहला डोज - Web India Live

Breaking News

सवा लाख लोगों को मिल रहा पहला डोज

भोपाल : प्रदेश में जब कोरोना का टीकाकरण शुरु हुआ था तो लोग आगे नहीं आ रहे थे और जब लोग टीकाकरण चाहते हैँ तो उनको वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। 18-19 मई के टीकाकरण के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सवा लाख लोगों को पहला डोज मिल रहा है लेकिन महज 15 हजार लोगों के हिस्से में ही दूसरा डोज आया है। प्रदेश में अब तक 75 लाख से ज्यादा लोग पहला डोज ले चुके हैं जिन्हें दूसरे डोज की दरकार है। नए हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को रोजाना दो हजार डोज ही दिए जा रहे हैं। 18 पार वाले एक लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है। इससे एक दिन पहले महज 74 हजार लोगों को ही कोरोना का पहला डोज मिल पाया।

यह है टीकाकरण की पहले डोज की एक दिन की स्थिति :
- हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को पहला डोज - 2319
- 18 -44 उम्र वालों को पहला डोज - 102891
- 45 पार वालों को पहला डोज - 20723
- एक दिन में पहला डोज लेने वालों की संख्या - 125682
- अब तक पहला डोज लेने वालों की कुल संख्या - 7584634

यह है टीकाकरण की दूसरे डोज की एक दिन की स्थिति :
- हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज - 459
- 45 पार वालों को दूसरा डोज - 14560
- एक दिन में दूसरा डोज लेने वालों की संख्या - 15019
- अब तक दूसरा डोज लेने वालों की कुल संख्या - 1734288

31 मई तक इतने लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य :
20 मई - 1 लाख
22 मई - 1 लाख
24 मई - 1 लाख
26 मई - 1 लाख
27 मई - 1.10 लाख
29 मई - 1.10 लाख
31 मई - 1.10 लाख



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yumLSm
via

No comments