कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने ली शपथ, विधानसभा में बढ़ गया कांग्रेस का कुनबा
भोपाल। विधानसभा में शुक्रवार को नवनिव्राचित कांग्रेस विधायक अजय टंडन (congress mla ajay tandon) ने विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस विधायक को यह शपथ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः चुनाव के दौरान 10 नेताओं और 24 टीचर्स को लील गया कोरोना
मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को दमोह उपचुनाव (damoh by election) से जीतकर आए अजय टंडन का स्वागत किया गया। उन्होंने गरीमामय कार्यक्रम में शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (girish gautam) ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत अनेक कांग्रेस नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी कोरोना संक्रमित, बेटी ने भावुक होकर जनता से की अपील
शपथ ग्रहण के बाद बोले अजय टंडन
अजय टंडन ने कहा कि मायने तो बहुत कुछ है। मायने तो सीधा है, यह जीत दमोह की जनता की है। कई लोग जो मतदाता नहीं थे, लेकिन उन्होंने सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। लोगों ने कांग्रेस को ही तो पहले चुना था, लेकिन खरीद-फरोख्त करके भाजपा के कारण उपचुनाव हुए। खरीद-फरोख्त करने वालों को जनता ने सबक सिखा दिया।
यह भी पढ़ेंः By Election: कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा बयान, हो सकती है मेरी हत्या
लोधी को हराया था
दमोह उपचुनाव में अजय टंडन ने भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को 17 हजार 89 वोटों से उपचुनाव में हराया था। वे भी पहले कांग्रेस विधायक थे, लेकिन कुछ समय पहले ही कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके इस्तीफे के बाद से ही दमोह विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। इसी लिए पिछले माह यहां उपचुनाव हुआ था।
यह भी पढ़ेंः Damoh Bypoll: पू्र्व मंत्री के घर पहुंचे शिवराज, बोले- मलैया के नेतृत्व में हुआ दमोह का विकास
यह है गणित
मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के पास 126 विधायक हैं, जबकि अजय टंडन की जीत के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की सदस्य संख्या बढ़कर 95 हो गई है। इनके अलावा बसपा के पास दो, सपा का एक और निर्दलीय चार विधायक हैं।
यह भी पढ़ेंः
भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर
कोरोनाय स्वाहाः महामारी के खात्मे के लिए श्मशान में आधी रात को हुआ हवन, देखें video
कोरोना के खात्मे के लिए श्मशान में आधी रात को हुआ हवन, देखें video
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3woSYs8
via
No comments