कुत्तों में खांसी की वजह है कैनल कफ, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट - Web India Live

Breaking News

कुत्तों में खांसी की वजह है कैनल कफ, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

भोपाल। बीते दिनों हैदराबाद में एशियाई शेरों में कोरोना (corona) के लक्षण पाए जाने की खबर ने पशु प्रेमियों को चिंता में डाल दिया है। पालतू जानवरों में खांसी के लक्षण सामने आने पर कुछ लोगों ने तो उन्हें घर से बाहर कर दिया है। विशेषज्ञ कहते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है। पशुओं से इंसानों या इंसानों से पशुओं में कोरोना फैलने के फिलहाल कोई केस सामने नहीं आए हैं।

कुत्तों में खांसी की वजह कैनल कफ होती है। दवाओं से खांसी ठीक हो जाती है। यह बैक्टीरिया है। डॉग एण्ड कैट ब्रीडर आशीष कुर्ल कहते हैं कि उनकी जानकारी में कई पशु प्रेमी हैं, जिन्होंने कोरोना के खौफ से अपने पालतु डॉग-कैट को छोड़ दिया हैं। पशु चिकित्सक डॉ. बीपी यादव ने कहा, कुत्तों को कैनल कफ से बचाने के लिए प्रतिवर्ष टीका लगवाना होता है ।

 

dog1.jpg

संचालक पशुपालन विभाग डॉ. आरके रोकड़े का कहना है कि जानवरों से इंसानों पर कोरोना फैलने का केस अभी तक सामने नहीं आया है। विभाग लगातार नजर रखे हुए हैं। जरूरत हुई तो गाइडलाइन भी जारी की जाएगी।

एक्सपर्ट की राय

- पालतू जानवर (पेट्स) को बाहर घुमाने ले लाते वक्त पेट्स मास्क का इस्तेमाल करें।

- पेट्स मास्क का इस्तेमाल करने से आपका डॉगी ऐसी चीजों के संपर्क में आने से बच जाएगा, जो उसे बीमार कर सकती हैं।

- कई बार लोग इस्तेमाल किए मास्क-ग्लव्स सड़कों पर फेंक देते हैं, यदि आपका डॉगी इसे सूंघता या चाटता है तो संक्रमण का खतरा रहता है।

- पेट्स को बाहर से घुमाकर घर पर लाएं तो हल्के गुनगुने पानी से उनके पैरों को साफ कर लें। कोरोना काल के दौरान सावधानी ही संक्रमण से बचाव है।

- अपने पालतू जानवर को खाना देने या छूने के बाद हाथ को साबुन से धोएं या सैनेटाइज करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hynPhY
via

No comments