पांच साल पहले पहले पति और अब देवर को उतारा मौत के घाट - Web India Live

Breaking News

पांच साल पहले पहले पति और अब देवर को उतारा मौत के घाट

भोपाल. जुलाई 2016 में राजधानी में की का उदयन हत्याकांड ने प्रदेश सहित पूरे देश को चौंका दिया था। सिरफिरे युवक ने अपनी प्रेमिका और माता-पिता की हत्या कर उन्हें दफना दिया था। घटना के लगभग पांच साल बाद राजधानी में एक ऐसे ही त्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार रात दामखेड़ा बस्ती में घर की खुदाई से हड्डियों के अवशेष बरामद हुए जिन्हें हमीदिया अस्पताल जा गया है। इस मामले में पहले पति और फिर देवर की हत्या करने वाली महिला, उसके बेटे औरदूसरे हत्याकांड में साथ देने वाले किराएदार को गिरफ्तार कर लिया है।

Must see: सरेआम लड़की को मारी गोली, हालत गंभीर

आज पुलिस पूरे हत्याकांड का खुलासा करेगी। पूरे मामले की कड़ियां शुक्रवार को कोलार थाना इलाके में बरामद हुई युवक की लाश से मिलना शुरू हुई। खाली मैदान में फेंके गए युवक हुई युवक की लाश से मिलना शुरू हुई। खाली मैदान में फेंके गए युवक के शव को जानवर बुरी तरह नोंच चुके थे। काफी मशक्कत के बाद युवक की पहचान दामखेड़ा ए सेक्टर निवासी मोहन मारण के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ गुरुवार रात आखिरी बार मोहन को उसकी भाभी उर्मिला के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने पहले मृतक की भाभी उर्मिला फिर उर्मिला के नाबालिग बेटे को और उनके किराएदार राजेश वाल्मिकी को हिरासत में लिया।

पांच साल से पति को बता रही थी लापता
इसी बीच पुलिस को पता चला कि उर्मिला का पति यानी मोहन का बड़ा भाई रणदीप भी पांच सालों से लापता है। उर्मिला ने बताया कि वह कहीं चला गया है, लेकिन बस्ती में यूछताछ में लोगों ने उर्मिला की हरकतों पर शक जाहिर किया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उर्मिला ने स्वीकार किया कि पांच साल पहले देवर मोहन के साथ मिलकर वह पति रणदीप को मार चुकी है। इसके बाद मोहन की पत्नी भी नाराज होकर दो साल पहले मायके चली गई है जिसके बाद से मोहन भाभी के साथ ही रह रहा था। हत्या के बाद मोहन की मदद से पति की लाश को झुग्गी में कच्चा फर्श खोदकर नीचे गाड़ देने की बात सामने आने पर पुलिस फारेसिंक टीम लेकर मौके पर पहुंची और खुदाई शुरू कराई, कई घंटे की मशक्कत के बाद हड्डियों के टुकड़े बरामद हुए।

भतीजी पर बुरी नजर रखता था
पुलिस पूछताछ में उर्मिला ने बताया कि देवर मोहन उसके साथ ही रहता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपनी भतीजी पर बुरी नजर रखने लगा था। इससे नाराज होकर उर्मिला ने बेटे के साथे मोहन की हत्या कर दी। इसी बीच पड़ोसी राजेश को भी बुलाया और तीनों ने मिलकर शव को नजदीकी मैदान में फैंक दिया।

Must see: लॉकडाउन और बढ़ी कीमतों का असर, पेट्रोल-डीजल की खपत हुई कम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RNpgi9
via

No comments