अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में जुटी हैं नर्स - Web India Live

Breaking News

अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में जुटी हैं नर्स

भोपाल। कोरोना के संक्रमण के दौरान जहां लोगों ने सामाजिक दूरी बना रखी है। वहीं डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा जुटे हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एम्स की स्टाफ नर्स की तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह एक बुजुर्ग कोरोना मरीज को पीपीई किट पहने अपने हाथों से भोजन करा रही है।

MUST READ: सेवा भाव: कोरोना संकट काल में मरीजों को परेशान देखा तो घर बेचकर खरीदी एंबुलेंस

 Corona positives found in Rajasthan today ...

जानकारी के मुताबिक एम्स के न्यूरो आईसीयू में भर्ती एक 85 वर्षीय मरीज गंभीर कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। इसी आईसीयू में पदस्थ ज्योत्सना सिंह नाम की स्टाफ नर्स न केवल गंभीर मरीजों को खुद भोजन करा रहीं हैं बल्कि उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखतीं हैं।

मरीज हमारे लिए परिवारिक सदस्य

एम्स अस्पताल एकी अधीक्षक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड में मरीज सिर्फ हमारे और स्टाफ के भरोसे रहते हैं। ऐसे में समय-समय पर उनको हिम्मत बंधाना, भोजन कराना उनकी परेशानयां दूर करना हमारे जिम्मे है। मरीज हमारे लिए परिवारिक सदस्यों की तरह होते हैं।

बढ़ रहा है रिकवरी रेट

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के बाद अब प्रदेश में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसका संक्रमण 16 जिलों में फैल चुका है, जहां 1224 मरीज सामने आ चुके हैं। 76 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि अब इसके नए मरीजों की संख्या कम हो रही है, रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vqnIce
via

No comments