एक जून से धीरे-धीरे हटेगा 'कोरोना कर्फ्यू', वायरस के साथ ही अभी जीना होगा
भोपाल। प्रदेश में एक जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील का अनलॉक प्लान-एक लगभग तैयार हो गया है। लगातार बढ़ते आये कोरोना कर्फ्यू (coronavirus) के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को जनता के नाम संदेश दिया। जिसमें उन्होंने कहा, एक जून से धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू हटाएंगे, लेकिन धारा-144 लागू रहेगी। भीड़ वाले राजनीतिक-धार्मिक और अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे। वहीं शादी-ब्याह के लिए दस-दस लोगों को मंजूरी मिलेगी। शादी वाली जगह पर कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।
MUST READ: शादी के लिए मिली छूट, शामिल हो सकते हैं 20 से 50 लोग, लेकिन 'कोरोना टेस्ट' जरुरी
इन चीजों को मिलेगी छूट
मॉल, सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, जिम, स्वीमिंग पूल के साथ राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। मेलों पर रोक रहेगी। गुरुवार को अनलॉक के पहले चरण के लिए बनी छह कैबिनेट सब 1 कमेटी की बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लेंगे।
जो ड्राफ्ट तैयार है, उसके तहत दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की जाएगी। अधिकारियों को 100 फीसदी आना होगा। बड़ी मंडियां बंद रहेंगी। छोटे बाजारों को प्रोटोकॉल के तहत ढील मिलेगी। इसी तरह कोरोना कर्फ्यू धीरे- धीरे खोला जाएगा।
वायरस के साथ ही अभी जीना होगा
वहीं दूसरी ओर गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी छूट और पाबंदियां तय करेंगी। जहां संक्रमण ज्यादा है वहां अलग व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि हमें वायरस के साथ ही अभी जीना होगा। अनलॉक में भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी, लेकिन भीड़ नहीं लगना चाहिए। तीसरी लहर को आने ही नहीं देना है। लापरवाही बरती तो कभी भी केस बढ़ जाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vtcROC
via
No comments