पूर्व पार्षद ने वैक्सीन लगवाई नहीं, लेकिन आ गया दूसरे डोज का सर्टिफिकेट - Web India Live

Breaking News

पूर्व पार्षद ने वैक्सीन लगवाई नहीं, लेकिन आ गया दूसरे डोज का सर्टिफिकेट

भोपाल। वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरु होने के बाद से लगतार फर्जीवाड़े की खबरे सामने आ रही है। शहर में कोरोना वैक्सीन लगे बिना ही सर्टिफिकेट जारी हो रहा है। पूर्व पार्षद सतीश नायक के साथ ऐसा ही हुआ। वे दूसरी डोज लगवाने के लिए केंद्र की तलाश ही कर रहे थे कि दूसरी डोज लगने का सर्टिफिकेट मिल से गया।

MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं

Rumor of corona vaccination
IMAGE CREDIT: Ambikapur corona latest news

जारी हो गया दूसरे डोज का सर्टिफिकेट

ये डोज छह मई को लगना बताया गया। वैक्सीन लगाने वाली डॉ. का नाम प्रतिभा सिंह लिखा है। नायक का कहना है कि पहला डोज पांच अप्रेल को नर्मदा पार्क अशोका गार्डन में लगवाया था। 28 दिन का समय पूरा होने के बाद जब जोन कार्यालय दूसरा डोज लगवाने पहुंचे। तो बताया गया कि रिकॉर्ड गायब है। उन्होंने इसकी शिकायत निगमायुक्त से लेकर जिला प्रशासन तक की। वे शिकायत कर ही रहे थे और दूसरे डोज को लगाने की स्थितियां तलाश रहे थे कि उन्हें दूसरे डोज का सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया। अब वे इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं।

की जा रही पूछताछ

वहीं एमपी के बैतूल शहर में टीकाकरण के लिए आठ सौ रुपए में एक स्लाट बुक किया जा रहा था। इसके लिए बकायदा वैक्सीन स्लॉट एवेलेबल वाट्सऐप ग्रुप भी बनाकर रखा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके भट्ट की गंज पुलिस थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपियों के मोबाइल को जब्त करके पूछताछ की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33SL4Lv
via

No comments