भाजपा सांसद के बयान के बाद कांग्रेस का तंज, अस्पताल में खोले जाएं 'गौमूत्र वार्ड'
भोपाल। भाजपा की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (bjp mp) एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार वे गौमूत्र से कोरोना को ठीक करने का दावा करके चर्चाओं में हैं। इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा की सरकार (bjp govt) को मध्यप्रदेश के अस्पतालों में गौमूत्र वार्ड बना देना चाहिए। जहां भाजपा और संघ के मरीजों का इलाज कराना चाहिए। बकायदा इस पर वैज्ञानिक शोध भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन: रात 3 बजे भी तुरंत बुक हो जाते हैं सभी स्लॉट, अब क्राइम ब्रांच कर रही है जांच
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (bhopal member of parliament) पर तंज कसा है। उन्होंने भाजपा की वैज्ञानिक सांसद कहकर उन्हें संबोधित किया है। गुप्ता ने कहा है कि प्रज्ञा सिंह (pragya singh thakur) का बयान आया है कि गौमूत्र (cow urine) से कोरोना ठीक होता है, वे गौमूत्र लेती हैं जिससे उन्हें कोरोना हो नहीं पाया और कई लोगों पर उन्होंने इसके प्रयोग भी किए।
यह भी पढ़ेंः अनुकंपा नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला, सीएम ने कहा- ऐसी योजनाओं से मिलेगी राहत
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि उनकी समझ के आधार पर देश के किसी भी मेडिकल कालेज में या भोपाल में गौमूत्र वार्ड बनाया जाए। जो उनकी बातों पर विश्वास करते हैं, उन भाजपा या संघ के पेशेंट्स का इलाज गौमूत्र के माध्यम से किया जाए। और इसकी वैज्ञानिक स्थापना की जाए। रोज पूरे देश को दिग्भ्रमित करने में भाजपा के लोग अपनी ऊर्जा नष्ट करते हैं और देश को बहकाते रहते हैं। यह प्रक्रिया समाप्त होगी। इसका वैज्ञानिक शोध किया जाए। बकायदा मेडिकल कालेज में गौमूत्र बीट नाम से इसकी बीट स्थापित की जाए और बकायदा उसमें ट्रीटमेंट किया जाए।
यह भी पढ़ेंः
- अनुकंपा नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला, सीएम ने कहा- ऐसी योजनाओं से मिलेगी राहत
- patrika positive news: हौंसले के आगे जीत है, 95% संक्रमण के बाद भी जीत ली कोरोना से जंग
- RT PCR Test Mandatory: पिंडदान करने से पहले नेगेटिव रिपोर्ट भी लाना होगा
- Black Fungus: ब्लैक फंगस के 18 मरीज पहुंचने से हड़कंप, बढ़ानी पड़ी अस्पताल की क्षमता
- बच्चों को भी घेर रही कोरोना की दूसरी लहर, औसत रोज 6 संक्रमित
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33OU1p7
via
No comments