Petrol Diesel Price: इस शहर में 104 रुपए के करीब पहुंच गया पेट्रोल, जानिए अपने शहर के भाव - Web India Live

Breaking News

Petrol Diesel Price: इस शहर में 104 रुपए के करीब पहुंच गया पेट्रोल, जानिए अपने शहर के भाव

भोपाल। कोरोनाकाल में व्यापार-धंधे ठप हैं, नौकरियों का कोई ठिकाना नहीं है। बच्चों की स्कूल फीस का टेंशन। सड़कों पर वाहन नहीं चल रहे हैं, फिर भी लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को चिंता में डाल दिया है। मध्यप्रदेश के रीवा में 103.41 रुपए पेट्रोल का भाव रहा। जो कभी भी 104 को पार कर सकता है। यह भाव इतिहास में अब तक का सबसे महंगा पेट्रोल (Historical Petrol Prices of Rewa) है।

 

यह भी देखेंः 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक होगा शहर, जानिए कैसे हटेगा लॉकडाउन


 

पिछले दस दिनों से 100 रुपए के पार चल रहा पेट्रोल का दाम शुक्रवार को 101 रुपए के पार निकल गया। आलम यह रहा कि शुक्रवार को 101.11 पैसे पेट्रोल के दाम दर्ज किए गए। इसके साथ ही डीजल के दाम भी लगातार 100 रुपए की तरफ बढ़ रहे हैं। भाव ऐसे ही बढ़ते रहे तो जल्द ही डीजल भी 100 रुपए के पार पहुंच जाएगा।

 

यह भी देखेंः ट्वीट को लेकर ट्रोल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया


 

 

चार शहरों में पेट्रोल के भाव
ग्वालियर 101.03
जबलपुर 101.17
इंदौर 101.02
उज्जैन 101.54

 

Last 10 Days Petrol Rate in Bhopal


यह है पिछले 10 दिनों की स्थिति

दिन पेट्रोल बदलाव

May 20

₹ 100.91 ₹ 0.22
May 19 ₹ 100.69 ₹ -0.22
May 18 ₹ 100.91 ₹ 0.49
May 17 ₹ 100.42 ₹ -0.21
May 16 ₹ 100.63 ₹ 0.25
May 15 ₹ 100.38 ₹ -0.02
May 14 ₹ 100.40 ₹ 0.32
May 13 ₹ 100.08 ₹ 0.00
May 12 ₹ 100.08 ₹ 0.25
May 11 ₹ 99.83 ₹ 0.45

 

डीजल के भाव 92.21 रुपए पर पहुंचे

भोपाल में डीजल के भाव 92.21 दर्ज किए गए। ऐसे ही डीजल के दाम भी बढ़ते रहे तो यह जल्द ही 100 रुपए के पार पहुंच जाएगा। जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।

 

 

Last 10 Days Diesel Rate in Bhopal

भोपाल में डीजल के भाव

दिन डीजल बदलाव

May 20

₹ 91.90 ₹ 0.20
May 19 ₹ 91.70 ₹ -0.20
May 18 ₹ 91.90 ₹ 0.50
May 17 ₹ 91.40 ₹ -0.19
May 16 ₹ 91.59 ₹ 0.28
May 15 ₹ 91.31 ₹ -0.02
May 14 ₹ 91.33 ₹ 0.38
May 13 ₹ 90.95 ₹ 0.00
May 12 ₹ 90.95 ₹ 0.27
May 11 ₹ 90.68 ₹ 0.48

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hI2kv2
via

No comments