Afghanistan Crisis: भारत की रणनीति को लेकर मोदी सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री बताएंगे हालात - Web India Live

Breaking News

Afghanistan Crisis: भारत की रणनीति को लेकर मोदी सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री बताएंगे हालात

नई दिल्ली। अफगानिस्तान ( Afghanistan Crisis ) के हालात को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ( Modi Government ) ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक ( All Party Meeting ) बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी है। बैठक में देश के विदेश मंत्री सभी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान के ताजा हालातों के बारे में जानकारी देंगे।

अफगानिस्तान को लेकर सरकार का क्या रुख रहेगा और अब तक अपने लोगों और देश के हितों को सुरक्षित रखने के लिए क्या कुछ किया गया। इस पर विदेश मंत्री जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान: तालिबान ने अफगान नागरिकों को दी छूट, 31 अगस्त के बाद भी देश छोड़ सकेंगे

ऑपरेशन 'देवी शक्ति' की दी जाएगी जानकारी
अफगानिस्तान संकट पर भारत की रणनीति को लेकर सर्वदलीय बैठक संसद भवन एनेक्सी के मेन कमेटी रूम में होगी। विदेश मंत्रालय की तरफ से ऑपरेशन 'देवी शक्ति' यानी अफगानिस्तान में भारतीयों और अफगान अल्पसंख्यकों के अलावा जरूरतमंद लोगों को निकालने के लिए चलाई जा रही मुहिम पर आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।

कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की है ये मांग
अफगानिस्तान संकट के बीच कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की तरफ से ये मांग होती रही है कि सरकार तालिबान के साथ हो रहे संपर्क और संवाद को लेकर तथ्य सामने रखे।

इसके साथ ही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी और विदेश नीति के विकल्पों पर भी सबको भरोसे में ले।

अफगानिस्तान, एशिया में पाकिस्तान और चीन को काउंटर करने के लिए भारत के लिए अहम रणनीतिक साझेदार रहा है, लेकिन अब हालात और हकीकत दोनों बदल गए हैं। यही वजह है कि सरकार इस मुद्दे पर हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। बता दें कि भारत अब तक अफगानिस्तान से 800 से अधिक लोगों को वापस ला चुका है।

सरकार की ओर से ये लोग लेंगे हिस्सा
सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी और राजकुमार रंजन सिंह प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे।

इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल होंगे। बैठक की मेजबानी संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः तालिबान की "बद्री 313" यूनिट को देख हैरान रह गई दुनिया, अमरिकी राइफल, बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस हैं आतंकी

विपक्ष से ये दिग्गज हो सकते हैं शामिल
संसद में मौजूद सभी छोटे-बड़े दलों को भी बैठक में बुलाया गया है। वहीं विपक्षी दलों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी से सुदीप बंदोपाध्याय और राज्यसभा में पार्टी नेता सुकेंदु शेखर रॉय, एनसीपी से शरद पवार जैसे दिग्गज प्रमुख रूप से शामिल हो सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BdcyKt

No comments