राजस्थान की ओर गया सिस्टम,थमी बारिश की गतिविधियां - Web India Live

Breaking News

राजस्थान की ओर गया सिस्टम,थमी बारिश की गतिविधियां

भोपाल. मानसूनी सिस्टम के प्रदेश पार करके राजस्थान की ओर जाने के साथ ही बारिश की गतिविधियां कम हो गई है। शहर में रविवार को लगभग पूरे दिन आसमान खुला रहा, इस बीच तापमान बढ़कर एक बार फिर 31 डिग्री के पार चला गया है। मौसम विभाग ने दिन भर में आधा मिमी बारिश दर्ज की है। आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी में कोई नया सिस्टम बनता नहीं दिख रहा है जिसके चलते आने वाले पूरे सप्ताह मानसूनी गतिविधियों के जोर पकडऩे के आसार नहीं है।

शहर में रविवार सुबह तक बीते 24 घंटों में 15 मिमी बारिश हुई। रात का तापमान शनिवार के स्तर पर रहकर 23.7 डिग्री दर्ज किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री दर्ज किया गया। दिन चढऩे के साथ आसमान खुला रहा और काफी देर धूप खिली। धूप तपने के चलते दिन के तापमान में शनिवार की अपेक्षा 0.7 डिग्री बढ़कर 31.8 डिग्री पर पहुंच गया जोकि सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि, प्रदेश के ऊपर बना मानसूनी सिस्टम राजस्थान की ओर निकल गया है वहीं यह और कमजोर हो गया है जिसके चलते बारिश की गतिविधियां कम होंगी। आने वाले सप्ताह में मानसूनी बारिश का अनुमान नहीं है। इस बीच आसमान खुला रहेगा और तापमान में बढ़त होने की संभावना है।

सावन माह में 10 इंच बरसात

शहर के लिए सावन माह सामान्य से कम बरसात देने वाला रहा। भोपाल में सावन की शुरुआत 25 जुलाई तक मानसूनी बारिश 422 मिमी या 16.61 इंच बारिश हो चुकी थी, जोकि सामान्य स्तर पर थी। सावन के महीने में बौछारें और बूंदा-बांदी तो पड़ी लेकिन शहर के हिस्से में तेज बौछारें नहीं आई। सावन के आखिरी दिन रविवार तक बारिश का आंकड़ा 680.2 मिमी या 26.77 इंच पहुंच चुका है। इस तरह सावन महीने में शहर में 10.16 इंच बारिश हुई। वर्तमान में शहर में बारिश सामान्य स्तर से 77.8 मिमी या तीन इंच कम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mmJRGC
via

No comments