एमपी में वैक्सीनेशन का नया रिकार्ड - Web India Live

Breaking News

एमपी में वैक्सीनेशन का नया रिकार्ड

भोपाल। टीकाकरण महाअभियान में मध्यप्रदेश ने अपना ही रिकार्ड तोेड दिया। इस बार प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में शनिवार 21 अगस्त को 4 लाख 12 हजार 275 व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड आंकड़ा 4 करोड़ के पार हो गया है।

संचालक एनएचएम, टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान में प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 49 हजार 969 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक हुए वैक्सीनेशन में 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार 726 व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 65 लाख 71 हजार 243 व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये 25 एवं 26 अगस्त को पुन: महाअभियान प्रदेश में चलाया जायेगा।

इसके पहले 11.33 लाख का था रिकार्ड
मध्यप्रदेश में इसके पहले 23 जून को हुए टीकाकरण अभियान में एक दिन में 11 लाख 33 हज़ार 189 लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बन चुका है। इसके तीन दिन में 10 लाख से ज्यादा वैक्सिनेशन का रिकॉर्ड बनाया है। बुधवार को कोविन ऐप के मुताबिक 11 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाकर मध्यप्रदेश पहले नंबर पर रहा। मध्यप्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश है जहां 7,70,907 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा जबकि इसके बाद गुजरात और कर्नाटक का नंबर था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gnjUTx
via

No comments