बड़े बकायादारों को छूट देने की तैयारी, सीएस ने विभागों मांगी रिपोर्ट - Web India Live

Breaking News

बड़े बकायादारों को छूट देने की तैयारी, सीएस ने विभागों मांगी रिपोर्ट

भोपाल। राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य में बकाया राशि की अधिक से अधिक से वसूली हो जाए। लोगों को टेक्स जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है वहीं बड़े बकायादारों को छूट देने की भी तैयारी है। मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों से बड़े बकायादारों की जानकारी मांगी है। इस संबंध में उन्होंने विभागों को पत्र भी लिखा है।

सरकारी विभागों को लिखे पत्र में मुख्य सचिव ने कहा है कि कतिपय विभागों में विभिन्न मदों में बकाया राशि की वसूली करोड़ों में लंबित है। खनिज प्रकरण में पेनाल्टी, विलंब से दिए जाने वाले भुगतान पर सरचार्ज, डायवर्सन शुल्क रेंट आदि कई मसले हैं, जिसमें चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के कारण बकाया राशि बहुत अधिक हो गई है। विभागों को सलाह दी गई है कि वे डिफाल्टर्स को छूट दें, जिससे वे राशि जमा करने के लिए प्रेरित हों। यह पहला मौका नहीं है जब मुख्य सचिव ने विभागों को नोटशीट लिखी है। इसके पहले भी वे विभागों से इस संबंध में कह चुके हैं। नोटशीट भी लिखी, लेकिन विभागों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसलिए दोबारा नोटशीट लिखी गई है।

मुख्यमंत्री भी दे चुके हैं निर्देश -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी करीब ढाई माह पहले विभागों को निर्देश दे चुके हैं कि वे बड़े बकायादारों से वसूली करें। विभागों ने अपने स्तर पर प्रयास भी किए लेकिन कोई ज्यादा सफलता नहीं मिली।


कांग्रेस की मांग सरकार श्वेत पत्र जारी करे -

मुख्य विपक्षी दल कांगे्रस का आरोप रहा है कि सरकार में अनाब शनाब खर्च बढ़ा है। खजाने की स्थिति खराब है। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग कर चुके हैं कि राज्य की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी किया जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38sICOe
via

No comments