Delhi metro on Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर समय से पहले शुरू हुई दिल्ली मेट्रो, यात्रियों को होगी सुविधा - Web India Live

Breaking News

Delhi metro on Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर समय से पहले शुरू हुई दिल्ली मेट्रो, यात्रियों को होगी सुविधा

नई दिल्ली। Delhi metro on Raksha Bandhan 2021. आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के पर्व पर हजारों की तदाद में भाई और बहनें मेट्रो में यात्रा करते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने इस बार दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को विशेष सुविधा देने का फैसला किया है। दरअसल, रक्षाबंधन को लेकर डीएमआरसी की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर के मुताबिक 22 अगस्त को मेट्रो सेवाएं पिंक लाइन पर सुबह 6:30 बजे, मैजेंटा लाइन पर सुबह 6 बजे, रेड लाइन एक्सटेंशन पर सुबह 5:30 बजे और ब्लू लाइन एक्सटेंशन पर सुबह 6 बजे शुरू हुई।

सरकार ने किया था पिंक लाइन का उद्घाटन

गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्लीवासियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिंक लाइन का उद्घाटन किया था। इसके बाद दोपहर 3 बजे से यात्रियों के लिए पिंक लाइन की सेवा शुरू कर दी गई। वहीं 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन शुरू होने के बाद दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों के महत्वपूर्ण बाजारों, अस्पतालों, ट्रांसपोर्ट हब और दक्षिणी तथा मध्य दिल्ली के प्रमुख आवासीय क्षेत्रों को निर्बाध रूप से आपस में जोड़ेंगी।

इस सेक्शन के खुलने से 285 स्टेशनों के साथ नोएडा ग्रेटर-नोएडा मेट्रो कॉरिडोर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम सहित दिल्ली मेट्रो नेटवर्क अब लगभग 390 किलोमीटर लंबा हो जाएगा। पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी-संजय लेक और मयूर विहार पॉकेट-1 स्टेशनों के बीच इस मिसिंग लिंक पर 290 मीटर लंबे खंड पर निर्माण कार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gifts 2021: इस बार सुरक्षा की राखी, ये 10 गिफ्ट आपके भाई को देंगे पूरी केयर

इस कॉरिडोर के द्वारा महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट सेंटर जैसे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, सराय काले खां आईएसबीटी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार आईएसबीटी, दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन और प्रमुख बाजार जैसे दिल्ली हाट-आईएनए, सरोजनी नगर और लाजपत नगर को सीधे कनेक्टिविटी मिल सकेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sDYwyc

No comments