Pulwama Attack : अभी भी पूरा नहीं हुआ बदला, जिंदा है हमले का मास्टरमाइंड समीर डार - Web India Live

Breaking News

Pulwama Attack : अभी भी पूरा नहीं हुआ बदला, जिंदा है हमले का मास्टरमाइंड समीर डार

नई दिल्ली। pulwama attack . 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले का आरोपी समीर डार अभी जिंदा है। भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान से यह जानकारी मिली है कि पिछले महीने एनकाउंटर में मरने वाला समीर डार नहीं बल्कि कोई और था। दरअसल, 31 जुलाई को मुठभेड़ हुई थी, इसमें जैश-ए-मोहम्मद कमांडर मोहम्मद इस्माइल अल्वी उर्फ लम्बू के साथ एक और शख्स मारा गया था। पहले इस शख्स की पहचान समीर डार के रूप में हुई थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि ये समीर डार नहीं था बल्कि एक पाकिस्तानी नागरिक था जिसकी पहचान करना अभी बाकी है।

जिंदा है समीर डार

जानकारी के मुताबिक समीर डार अभी भी जिंदा है और घाटी में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है। समीर के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी आरोप पत्र दायर किया था। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा था कि पुलवामा आतंकी हमले में 19 आतंकवादी आरोपी थे। इनमें से 8 मुठभेड़ों में मारे गए हैं, 7 गिरफ्तार किए गए हैं और 4 अभी भी बाकी हैं।

14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा अटैक

14 फरवरी 2019 को हुई एक धमाके से पूरा देश दहल गया। आंतकियों ने पुलवामा में जवानों की एक बस को निशाना बनाया, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। मामले की जांच में पता चला कि समीर डार भी इस हमले का मास्टरमाइंड था।

यह भी पढ़ें: Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में तीन आतंकी ढ़ेर, एक जवान शहीद

कौन है समीर डार

समीर अहमद डार जैश का स्थानीय रंगरूट है और 2018 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है। जानकारी के मुताबिक साल 2018 में समीर ने पुलवामा में अपना घर छोड़ दिया था। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिर कुछ दिनों बाग अवैध हथियारों के साथ उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद से समीर आंतकी गतिविधियों में संलिप्त है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gxnieR

No comments