Rakhi Shayari in Hindi: राखी पर भाई-बहन से जुड़ी शायरी - Web India Live

Breaking News

Rakhi Shayari in Hindi: राखी पर भाई-बहन से जुड़ी शायरी

Rakhi Shayari in Hindi: भाई-बहन के आपसी प्रेम का पर्व रक्षाबंधन हिंदू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में एक है। इस मौके पर आप रक्षा बंधन शायरियों के माध्यम से अपनों को बधाई संदेश दे सकते हैं। यहां पढ़िए ऐसी ही कुछ शायरियों के बारे में

Rakhi Shayari in Hindi


जब भी मुसीबत पड़ेगी हम पर,
हमारे हक में दुआ मांगेगा कौन?
जब बहनें ही न रहेंगी इस दुनिया में,
तो राखी बांधेगा कौन?

गुलशन से कोई फूल मयस्सर न जब हुआ
तितली ने राखी बांधी दी कांटे की नोक पर।

न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार,
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे प्यार।
गम न कोई पास में आए, खुशियां मिलें हजार,
मेरी बहन की हर मनोकामना पूरी हो यही है दुआ दिल से।

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2021 Wishes and Quotes : इन स्पेशल मैसेज, कोट्स से विश करें रक्षाबंधन, भाई-बहन के रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

वो सदा ख्याल रखता है उसका,
और उसे सिर आंखों पर बिठाता है।
दुनिया का हर भाई अपनी बहन को,
जी-जान से भी ज्यादा चाहता है।

भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना,
मांगती है वादा संग ही रहना,
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार,
मेरी प्यारी बहना को मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।

यह भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट की रक्षा बंधन सेल में स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ये आकर्षक ऑफर्स

मन को छू जाती है तेरी हर बात,
आंखों से पढ़ लेती हो मेरे जज्बात,
राखी बांध हर लेती हो हर सब दुख,
जीवन में इससे बड़ा नहीं कोई सुख।

सावन के महीने में जो पावन पर्व ये आता है,
हर बहन को अपने भाई से मिलवाता है।
रक्षाबंधन का ये त्यौहार है ऐसा,
भाई-बहन के लिए ढेरों खुशियां लाता है।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर अमेजन दे रहा है स्मार्टफोन, टीवी और एक्सेसरीज पर भारी छूट

कितने दिनों के बाद,
सूनी कलाई पर बहना का प्यार आया है।
ये प्यार ही है जिसने भाई का जीवन जगमग बनाया है,
मेरी प्यारी बहना को राखी की बधाई।

भाई की खुशियों की खातिर मांगे बहन दुआएं,
दुख की घडियां भाई के जीवन में कभी न आए।

बांध रही है राखी बहना,
माथे चंदन तिलक लगाए।
कह रही ईश्वर से,
सब बलाओं से वो भाई को बचाए।

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है।
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
प्यार और खुशियों का त्यौहार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3y5lO1m

No comments