Raksha Bandhan 2021 Song Playlist: बहन के प्यार और भाई के दुलार वाले रक्षा बंधन पर्व को इन सदाबहार गीतों से बनाइए खास - Web India Live

Breaking News

Raksha Bandhan 2021 Song Playlist: बहन के प्यार और भाई के दुलार वाले रक्षा बंधन पर्व को इन सदाबहार गीतों से बनाइए खास

नई दिल्ली।

आज रक्षा बंधन का पर्व (Raksha Bandhan 2021) है। भाई और बहन के बीच वह अटूट बंधन जो एक धागे से बंधा है। बहन के लिए भाई का दुलार और भाई के लिए बहन का प्यार यही दोनों की आकांक्षा रहती है। हर भाई इस दिन को खास बनाना चाहते हैं।

इसी में एक है बॉलिवुड में रक्षा बंधन पर्व पर बने गाने ( Raksha Bandhan 2021 song playlist) और जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधे, तब यह गाने बजे तो वह पल और खास तथा भावुक हो जाता है।

यह भी पढ़ें:- Raksha Bandhan 2021:जानिए क्या है रक्षाबंधन का इतिहास और महत्व, जानें इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें

1- राखी धागों का त्योहार ... (राखी: मोहम्मद रफी) रक्षा बंधन के ज्यादातर गाने महिला सिंगर ने गाए हैं। यह ऐसा गाना है, जिसे पुरूष सिंगर की आवाज के जरिए इस दिन के महत्व को बताया गया है। भाई-बहन का प्यार रहेगा जब तक है संसार, राखी धागों का त्योहार। यह गाना रवि शर्मा ने कंपोज किया है और गीत राजेंद्र कृष्णा ने लिखे हैं।

2- रंग-बिरंगी राखी लेकर आए बहना.... (अनपढ़: लता मगेंशकर) अनपढ़ फिल्म के इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है। गाने को मदन मोहन ने कंपोज किया है।

3- भैया मेेरे राखी के बंधन को निभाना..... (छोटी बहन: लता मंगेशकर) इस गाने को शंकर-जयकिशन ने कंपोज किया है। यह गीत अब तक रक्षा बंधन के सबसे चर्चित गानों में से एक है।

4- बहना ने भाई की कलाई में प्यार बांधा है... (रेशम की डोरी: सुमन कल्याणपुरी) इस गीत को सुमन कल्याणपुरी ने गाया है। इसमें बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए गीत गुनगुना रही है। इस गीत को भी शंकर-जयकिशन ने कंपोज किया है।

5- चंदा रे मेरे भैया से कहना ... (चंबल की कसम: लता मंगेशकर) चंबल की कसम फिल्म का यह बेहद चर्चित गीत लता मंगेशकर ने गाया है। इस गाने के बोल अद्भुत हैं और लता मंगेशकर ने इसे और भावुक होकर गाया, जिससे यह गीत काफी प्रभावी बन पड़ा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gpwVMm

No comments