Weather Update: दिल्ली में सोमवार से बारिश की संभावना, उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी - Web India Live

Breaking News

Weather Update: दिल्ली में सोमवार से बारिश की संभावना, उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Rain), उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में सोमवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार से अगले पांच दिन यानी की शुक्रवार तक रूक-रूक कर लगातार बारिश होने के आसार हैं। वहीं उत्तराखंड समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में भी सोमवार को तेज बारिश होने की आशंका है।

दरअसल, मॉनसून की ट्रफ रेखा दिल्ली, ग्वालियर, दक्षिण तटीय ओडिशा और दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल रहा है।

यह भी पढ़ें :- आफ़त: पहाड़ों पर बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर, यूपी उत्तराखंड सीमा पर वाहनों की आवाजाही पर रोक

IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 03 सितंबर के बाद कुछ समय के लिए मौसम शुष्क हो सकता है। इस दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे, इस कारण तापमान में अधिक गिरावट नहीं होगी। वहीं, आज (रविवार) दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे और देर शाम मौसम ने करवट बदली और कुछ इलाकों में पहले तेज हवा चली और उसके बाद हल्की बारिश हुई। राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है। इसके कारण राज्य के हालात खराब हैं। कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं- कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :- UP Weather News Updates Forecast Today: कृष्ण जन्माष्टमी तक होगी भारी बारिश, यूपी के 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की कई घनटाएं सामने आई हैं। जिससे पांच राष्ट्रीय राजमार्गों, 15 राज्य राजमार्गों और 200 से अधिक सड़कोंपर आवाजाही बंद हैं। वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाइवे 58 पर तपोवन से मलेथा तक वाहनों का आवाजाही बंद पड़ी हुई है। हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग गांव के पास सड़क का एक हिस्सा टूटकर गहरी खाई में समा चुका है।

फिलहाल, सड़कों को साफ करने का काम जारी है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), बीआरओ और दूसरी एजेंसियों की ओर से सड़कों को खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक 4 NH, 17 स्टेट हाइवे, 3 जिला मार्ग, 28 ग्रामीण सड़कों को खोलने का काम किया गया है। साथ ही कई रास्तों को खोलने के लिए JCB की संख्या भी बढ़ा दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XYJpUS

No comments