11 महीने से किसान आंदोलन की वजह से बंद टीकरी बॉर्डर खुल सकती है आज शाम तक - Web India Live

Breaking News

11 महीने से किसान आंदोलन की वजह से बंद टीकरी बॉर्डर खुल सकती है आज शाम तक

नई दिल्ली। पिछले 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली और बहादुरगढ़ से लगी टीकरी बॉर्डर बंद थी। पर अब इसके आज 29 अक्टूबर की शाम तक खुलने की उम्मीद है। टीकरी बॉर्डर को खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। गुरुवार को दिनभर टीकरी बॉर्डर पर हलचल रही। इसके बाद देर रात तक इस बॉर्डर को क्लियर करने का कुछ काम भी कर दिया गया।

बैरिकेडिंग और डिवाइडर्स हटाए गए

टीकरी बॉर्डर को खोलने के लिए गुरुवार को 7 लेयर में से 5 लेयर की बैरिकेडिंग और कुछ डिवाइडर्स भी हटाए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने क्रेन की मदद से बॉर्डर पर बनी कॉन्क्रीट की दीवार और कुछ पत्थरों को भी हटाया है। अब बैरिकेडिंग की एक मोटी दीवार बची हुई है, जिसे जल्द ही हटाकर आज शाम तक टीकरी बॉर्डर को खोला जा सकता है।

screenshot_2021-10-29_ani_on_twitter.jpg

कुछ दिन पहले ही हुई थी टीकरी बॉर्डर को खोलने के लिए मीटिंग

अभी कुछ दिन पहले ही हरियाणा सरकार की एक कमेटी और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के बीच टीकरी बॉर्डर को खोलने के लिए मीटिंग हुई थी। पुलिस अधिकारियों और उद्योगपतियों की मौजूदगी में हुई इस मीटिंग के बाद से ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि टीकरी बॉर्डर जल्द ही खुल जाएगी और अब आज शाम तक यह बॉर्डर खोली जा सकती है।

यह भी पढ़े - हरियाणा सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच बातचीत शुरू, खुल सकती है 11 महीने से बंद टीकरी बॉर्डर

आज शाम तक हटा दी जाएगी बची हुई बैरिकेडिंग

टीकरी बॉर्डर पर मौजूद सुरक्षा बल के जवानों के टीकरी बॉर्डर पर बची हुई बैरिकेडिंग आज शाम तक हटा दी जाएगी। इसके बाद बॉर्डर को खोलकर यातयात की सुविधा भी फिर से शुरू कर दी जाएगी।

screenshot_2021-10-29_tikri.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Ep3y6z

No comments