केरल में फिर भारी बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में NDRF की 12 टीमें तैनात
नई दिल्ली। हाल ही में हुई भारी बारिश से राज्य अभी उबर नहीं पाया था कि केरल में एक बार फिर से भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने राज्य में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके चलते राज्य के 6 जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की में एनडीआरएफ की 12 टीमों को तैनात किया गया है। केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने इस संबंध में जानकारी दी है।
बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार अलर्ट है। सीएम ने प्रशासन को स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। बारिश के अलर्ट के चलते लोगों को इडुक्की जिले के मुल्लापेरियार बांध के 27 किलोमीटर के क्षेत्र से स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां पानी का प्रवाह अधिक होने की उम्मीद है। इसके साथ ही 6 शिविरों में 339 परिवारों का पुनर्वास किया गया है।
बारिश से 45 लोगों की मौत
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले भारत के कई राज्यों में बारिश का कहर देखने मिला था। इससे सबसे अधिक केरल और उत्तराखंड प्रभावित हुआ। कई घंटों की लगातार बारिश के चलते केरल में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी खासा परेशान होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक इस बारिश से 26 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि अक्टूबर में राज्य में हुई के चलते अब तक करीब 45 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: बिहार के कटिहार में नाव पलटने से 2 की मौत, 5 लापता
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बाढ़ प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। सीएम ने बताया कि सरकार ने राज्य में बाढ़ और भूस्खलनों के कारण मारे गए लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला किया है। इसके साथ ही वर्षाजनित हादसों मे अपने मकान और जमीन गंवा चुके लोगों को भी सरकार की तरफ से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। बता दें कि हाल ही में बारिश के चलते राज्य में कई मकान जमींदोज हो गए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pGZqe6
No comments