रेलवे का बड़ा ऐलान, दिवाली और छठ पर्व पर चलेंगी ये 'सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन', यहां देखिए पूरा शेड्यूल - Web India Live

Breaking News

रेलवे का बड़ा ऐलान, दिवाली और छठ पर्व पर चलेंगी ये 'सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन', यहां देखिए पूरा शेड्यूल

भोपाल। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के अनुसार हबीबगंज से दानापुर के बीच दोनों तरफ से तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेंगी। यह ट्रेन 2 से 11 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। इसके साथ ही कोटा से दानापुर के मध्य स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। यह भोपाल मंडल के गुना और शिवपुरी स्टेशन से होकर जाएंगी।

ऐसा रहेगा स्पेशल ट्रेन शेड्यूल

गाड़ी संख्या 01647 हबीबगंज- दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 2 नवंबर, 5 एवं 10 नवंबर (तीन ट्रिप) में हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलेगी।

गाड़ी संख्या 01648 दानापुर- हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 3 नवंबर 6 एवं 11 नवंबर (तीन ट्रिप) दानापुर स्टेशन से रात 10.50 पर हबीबगंज के लिए चलेगी। दोनों ट्रेन में सेकंड एसी का 1. थर्ड एससी के 2. स्लीपर क्लास के 14, जनरल के 4 और एसएलआर/डी के 2 सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे।

गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2.5 एवं 11 नवंबर कोटा स्टेशन दोपहर 1.40 बजे गुना और शिवपुरी होकर चलेगी।

गाड़ी संख्या 09818 दानापुर कोटा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3.6 एवं 12 नवंबर दानापुर स्टेशन शाम 5.40 बजे इसी रूट पर वापसी में चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिड, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ जंधई, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर सकेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3m9lDz7
via

No comments