नवाब मलिक का बड़ा खुलासाः बताया दाढ़ी वाले का नाम, चलाता है ड्रग और सेक्स रैकेट - Web India Live

Breaking News

नवाब मलिक का बड़ा खुलासाः बताया दाढ़ी वाले का नाम, चलाता है ड्रग और सेक्स रैकेट

नई दिल्ली। एनसीपी नेता नवाब मलिक ( Nawab Malik ) ने आर्यन खान ( Aryan Khan ) मामले में एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी ( Mumbai Cruise Ship Drug Case ) में शामिल दाढ़ी वाले के नाम का खुलासा कर दिया है। नवाब मलिक ने बताया पार्टी में शामिल दाढ़ी वाले फैशन टीवी का हेड काशिफ खान ( Kasif Khan ) है।

यही नहीं मलिक ने कहा कि काशिफ खान ड्रग माफिया ( Drug Mafia ) है साथ ही 'सेक्स' रैकेट ( Sex Racket ) भी चलाता है। इतना ही नहीं नवाब मलिक ने काशिफ को समीर वानखेड़े का अच्छा दोस्त भी बताया।

यह भी पढ़ेँः Mumbai Cruise Ship Drug Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत

नवाब मलिक ने आर्यन मामले में एक और बड़ा धमाका किया है। मलिक ने कहा कि फैशन टीवा चलाने वाला काशिफ खान ही वो दाढ़ी वाला शख्स है। ये समीर वानखेड़े का दोस्त है, जो देशभर में ड्रग बेचता है और 'सेक्स' रैकेट चलाता है।

मलिक ने कहा कि मुंबई क्रूज पार्टी में छह बजकर 23 मिनट का एक वीडियो मेरे पास है। उसमें काशिफ खान अपनी प्रेमिका के साथ नाच रहा था।

बॉलीवुड के बदनाम कर रही बीजेपी

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई क्रूज ड्रग्स का मामला और कुछ नहीं बल्कि बॉलीवुड को महाराष्ट्र से बाहर निकालने की भाजपा की साजिश है। यह बॉलीवुड को बदनाम करने की भाजपा की साजिश है। यह महाराष्ट्र और मराठी को बदनाम करने की साजिश है।

नवाब मलिक ने कहा कि मुंबई क्रूज पार्टी में कई आयोजन किए गए थे। इसमें एक आयोजन काशिफ खान का भी था। वह देश भर में कई इवेंट आयोजित करता है, इन इवेंट में ड्रग का धंधा होता है।

मलिक ने कहा कि, 'मैंने समीर वानखेड़े से पूछा था कि उन्होंने उस दाढ़ीवाले से पूछताछ क्यों नहीं की, इसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।'

यह भी पढ़ेँः आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद नवाब मलिक का डायलॉगः पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

समीर वानखेड़े ने रुकवा दी गिरफ्तारी
यह दाढ़ीवाला फैशन के नाम पर देश में ड्रग्स, पोर्नोग्राफी का धंधा करता है। 'सेक्स' रैकेट चलाता है समीर वानखेड़े के उनसे अच्छे संबंध हैं। मलिक ने मुताबिक, एक अधिकारी ने उनको बताया कि कई बार उन्होंने काशिफ खान पर छापेमारी की कोशिश की, लेकिन समीर वानखेड़े ने इससे रोक दिया।

इससे पहले ट्विटर पर समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी के निकाह की तस्वीरें साझा करने के बाद आरोप में घिरे नवाब मलिक ने प्रेसवार्ता के जरिए कहा कि, उन्होंने बिना इजाजत कुछ भी नहीं किया है।

उन्होंने बताया, मेरे पास रात दो बजे ये तस्वीरें आई थीं। तस्वीर भेजने वाली महिला ने ही मुझसे कहा था कि वह इन्हें सार्वजनिक करें। मलिक ने कहा कि उन्होंने उनकी वर्तमान पत्नी क्रांति रेडकर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vVfcD3

No comments