चिकना- सपाट फोरलेन, इस सडक़ पर नहीं मिलेगा एक भी गड्ढ़ा - Web India Live

Breaking News

चिकना- सपाट फोरलेन, इस सडक़ पर नहीं मिलेगा एक भी गड्ढ़ा

भोपाल. स्टेट हाइवे हों या नेशनल हाइवे, सभी की हालत जर्जर है. सडक़ गड्ढ़ों से भरी हैं पर कोई सुध नहीं ले रहा. भोपाल-ब्यावरा फोरलेन की भी यही स्थिति है. यहां हो रहे लगातार हादसों के बाद पत्रिका ने जब झूठ की इस सडक़ की खबर प्रकाशित कर यह मामला उजागर किया तब जाकर एनएचएआइ ने गंभीरता दिखाई है. अब इसकी मरम्मत की जा रही है.

सडक़ की मरम्मत के लिए औपचारिक रूप से टेंडर निकाले गए हैं. मरम्मत के बाद यहां एक भी गड्ढ़ा नहीं मिलने से सडक़ के चिकने और सपाट हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने सीडीएस को ही मरम्मत की जिम्मेदारी दी है. हालांकि यह वही कंपनी है जिसने पूरे फोरलेन का घटिया कर निर्माण किया है.

highway2.jpg

मरम्मत का कार्य शुरू हो भी गया है. लालघाटी से ब्यावरा के बीच कंपनी ने फोरलेन की मरम्मत शुरु कर दी है. कंपनी ने भोपाल की ओर से ये काम शुरू किया है. बड़े गड्ढ़ों को देखने, उन्हें दुरुस्त करने के लिए फोरलेन पर नरसिंहगढ़, कुरावर, श्यामपुर और ब्यावरा के आस-पास भी काम शुरू कर दिया गया है.

पर्चे पर केवल दवाई का नाम, ब्रांड नेम लिखा तो डॉक्टर पर कार्रवाई

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने फोरलेन पर पैचवर्क, सफाई, क्लीनिंग, मेंटेनेंस का पूरा काम सीडीएस को ही सौंपा है. एनएचएआई, भोपाल के रीजनल मैनेजर विवेक जायसवाल के अनुसार जहां-जहां दिक्कत थी वहां—वहां मरम्मत शुरू कराई गई है. जहां जितना काम होगा उसके अनुरूप राशि जारी की जाएगी. फोरलेन पर फिलहाल लालघाटी से लेकर ब्यावरा तक की मरम्मत का कार्य जारी है.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pLmA30
via

No comments