अब घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाएगी सरकार, अगले महीने शुरू होगा 'हर घर दस्तक' महाअभियान - Web India Live

Breaking News

अब घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाएगी सरकार, अगले महीने शुरू होगा 'हर घर दस्तक' महाअभियान

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का कहर कम हो रहा है। वहीं सरकार कोरोना टीकाकरण पर खास ध्यान दे रही है। बता दें कि हाल ही में भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया है और अब केंद्र सरकार संपूर्ण टीकाकरण पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार की ओर से जल्द ही हर घर दस्तक महाअभियान की शुरूआत की जाएगी। इस अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी भारत के हर घर में जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाएंगे।

हर घर दस्तक अभियान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ बुधवार को विज्ञान भवन में राज्यों की बैठक हुई। इस दौरान देश में वैक्सीनेशन बढ़ाने के साथ ही कोविड टीका की दूसरी डोज को तेज गति से बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में केंद्र सरकार ने राज्यों से 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहा है। अभियान के तहत एक महीने तक घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा।

बताया गया कि इस योजना में जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है, उन्हें डोज दिया जाए और जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें दूसरी डोज दी जाए। बता दें कि 10 करोड़ से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है, जिन्होंने दूसरी डोज नही ली है, उनको दूसरी डोज लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: बम की धमकी के बाद अमेरिका की HHS बिल्डिंग को किया गया बंद

बता दें कि इस अभियान के तहत सरकार का विशेष ध्यान उन 48 जिलों में रहेगा, जहां वैक्सीन की पहली डोज 50% से कम हुई है। केंद्र का नवंबर के आखिर तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना के टीके का पहला डोज देने का लक्ष्य है। अगर भारत में टीकाकरण के वर्तमान आंकड़ों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना की पहली डोज 77% लोगों को लगी है। जबकि 33% लोगों को दोनों डोज लगी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EjCHsA

No comments