पीएम मोदी आज 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम के लाभार्थियों से करेंगे बात - Web India Live

Breaking News

पीएम मोदी आज 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम के लाभार्थियों से करेंगे बात

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 अक्टूबर को 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगो को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 11 बजे 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम के लाभार्थियों से बात करेंगे। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन - 10 महत्वपूर्ण पॉइंट्स में समझें क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' से प्रेरित है 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम

1 अक्टूबर 2020 को 'आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। यह कार्यक्रम पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' से प्रेरित है। इस कार्यक्रम के तहत गोवा राज्य सरकार के एक अधिकारी को 'स्वयंपूर्ण मित्र' के रूप में नियुक्त किया जाता है। यह अधिकारी एक नामित पंचायत या नगरपालिका का दौरा करता है, लोगों के साथ बातचीत करता है, विभिन्न सरकारी विभाग के लोगों से सरकारी नीतियों के विषय में बातचीत करता है और यह सुनिश्चित करता है कि विभिन्न सरकारी योजनाएं और लाभ, पात्र लाभार्थियों के लिए उपलब्ध हों।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी ने किया एम्स के झज्झर कैंपस में इन्फोसिस के 806 बेड के 'विश्राम सदन' का उद्घाटन

अत्मानिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम 2021-22 का लक्ष्य

  • गोवा राज्य के गांवों को आत्मनिर्भर बनाना।
  • सरकार द्वारा बढ़ती आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करना।
  • यह सुनिश्चित करना है कि राज्य का प्रत्येक गांव 'क्षेत्र के भीतर उपलब्ध संसाधनों का दोहन' करके आत्मनिर्भर बने।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी ने ग्लोबल तेल और गैस कंपनियों के सीईओ और एक्सपर्ट्स से की बातचीत, कई अहम विषयों पर की चर्चा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3B7VncH

No comments