कोरोना काल में वसूली गई फीस की जानकारी देने में निजी स्कूलों की आनकानी - Web India Live

Breaking News

कोरोना काल में वसूली गई फीस की जानकारी देने में निजी स्कूलों की आनकानी


भोपाल. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई और इस दरमियान अभिभावकों से वसूली गई फीस की जानकारी सार्वजनिक करने में प्रदेश के निजी स्कूल लगातार आनाकानी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल फीस समेत अध्यापन कार्य की पूरी जानकारी 18 अक्टूबर तक स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपडेट की जाना अनिवार्य था। इसके बावजूद प्रदेशभर में संचालित हो रहे 37072 निजी स्कूलों में से महज 18697 ने ही जानकारी मुहैया कराई है। अंतिम तारीख बीतने के बाद भी प्रदेश में कुल 18697 निजी स्कूलों ने जानकारी अपडेट नहीं की है। अब स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि कलेक्टर अपने स्तर इपर स्कूलों से फीस संबंधी जानकारी अपलोड़ करवाएं। आनकानी करने वाले स्कूलों पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में निवाड़ी, टीकमगढ़, शहडोल, उज्जैन, अनूपपुर, बड़वानी, अशोकनगर, कटनी मुरैना, श्योपुर, डिंडौरी, रीवा, शिवपुरी, रायसेन, सीधी, धार, सतना, खरगोन, भिण्ड और इंदौर में पचास फीसदी से कम स्कूलों ने प्रविष्टि की हैं।
ये है मामला
कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त 2021 को आदेश दिया था कि सभी निजी स्कूल फीस संबंधी जानकारी सार्वजनिक करें। इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया था। स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर फीस की जानकारी और अध्यापन कार्य का विवरण 18 अक्टूबर तक अपलोड किया जाना था।
ये जानकारी देना है स्कूलों को
निजी स्कूल संचालकों को कोरोना काल के दौरान पहली से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से वसूली गई फीस की पूरी जानकारी देना है। यह भी बतना है कि स्कूलों ने किस-किस मद में फीस ली है। इसमें खेल कूद, वार्षिक कार्यक्रम, लाइब्रेरी, सांस्कृतिक गतिविधियां समेत अन्य तरह की फीस भी शामिल है।


फीस की जानकारी देने में ये जिले बेहतर
जिला------ कुल निजी स्कूल-----जानकारी दी
होशंगाबाद---- 540------422
नीमच------514-----381
मंडला-----231----- 164
हरदा----- 285----- 201
उमरिया----203-----142

जानकारी देने में पिछडऩे वाले जिले
जिला---- कुल निजी स्कूल---- जानकारी दी
इंदौर------ 2344-----632
भिण्ड------ 1024----317
खरगोन----766----246
सतना------ 1263----433
धार------ 1098-----384



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pvs1Tn
via

No comments