नवंबर-दिसंबर के सभी मुहूर्तों में मैरिज गार्डन और शादी हॉल बुक - Web India Live

Breaking News

नवंबर-दिसंबर के सभी मुहूर्तों में मैरिज गार्डन और शादी हॉल बुक

भोपाल. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण गर्मियों के मुहूर्तों में शादियां नहीं हो पाई थी, लेकिन आगामी नवम्बर-दिसम्बर में कोरोना गाइडलाइन के तहत जमकर शादियां होंगी।

दरअसल, देवउठनी एकादशी 15 नवम्बर को मनाई जाएगी। इसी के साथ ही शुभ लग्न मुहूर्तों की शुरुआत हो जाएगी। नवम्बर में 10, दिसम्बर में कुल 8 विवाह मुहूर्त हैं। इन मुहूर्त में शादियों के लिए शहर के लगभग सभी शादी हॉल, मैरिज गार्डन, टेंट आदि बुक हो गए हैं। बता दें कि शादी समारोह में 300 लोगों के रहने की छूट दी गई। कोरोना काल में यह संख्या 50 पर सिमट गई थी।

साल की शुरुआत में टली शादियां अब होंगी
अयोध्या बायपास निवासी सचिन आर्या ने बताया कि 19 नवम्बर को उनकी बहन की शादी है। मई में कोरोना के कारण शादी को आगे बढ़ा दिया था। वहीं प्रियंका नगर निवासी कल्याण ओझा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 1 मई को तय थी, लेकिन आगे बढ़ा दी थी। अब 1 दिसम्बर को शादी होगी। इधर, छत्रसाल नगर निवासी सुरेश उर्फ गुड्डू अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे की शादी पहले 12 मई को तय हुई थी, अब 28 जनवरी को तय है।

इस साल नवम्बर में 10 दिन तो दिसम्बर में 8 दिन रहेंगे लग्न मुहूर्त

शहर में

140 शादी हॉल और धर्मशाला

180 मैरिज गार्डन
40 सामाजिक भवन

1000 टेंट हाउस
200 से 300 शादियां एक दिन में

500 शादियां विशेष मुहूर्त में

हमारा एक शादी हॉल, लालघाटी और कोलार में मैरिज गार्डन हंै। नवम्बर-दिसम्बर में शादियों के लिए बुक हो गए हैं। यही नहीं जनवरी और फरवरी की भी कुछ बुकिंग आई हैं।
महेंद्र यादव लाला, संचालक, लाला शादी हॉल

पिछले दो सालों से कोरोना के कारण टेंट व्यवसाय पर काफी प्रभाव पड़ा है। खासकर गर्मियों में जो मुहूर्त रहते हैं, उसमें शादियां नहीं हुई हंै। लेकिन इस बार नवम्बर और दिसम्बर में शादियों के लिए बुकिंग आई हैं। कुछ ने अगले साल फरवरी तक की बुकिंग कराई है। उम्मीद है कि कारोबार बढ़ेगा।
रिंकू भटेजा, चेयरमैन, टेंट लाइट कै टरर्स एसोसिएशन रजिस्टर्ड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3meYBa6
via

No comments