कांग्रेस विधायक का पुत्र पकड़ाया, छह माह से था फरार, हथकड़ी में भी दिखाई हेकड़ी - Web India Live

Breaking News

कांग्रेस विधायक का पुत्र पकड़ाया, छह माह से था फरार, हथकड़ी में भी दिखाई हेकड़ी

भोपाल. दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे कांग्रेस एमएलए के आरोपी पुत्र करण मोरवाल को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. बड़नगर के कांग्रेसी विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को इंदौर की महिला थाना पुलिस ने मक्सी से गिरफ्तार किया है. महिला थाना पुलिस उसे इंदौर लेकर पहुंची है. इंदौर पुलिस और महिला थाना पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी.

विधायक पुत्र करण पर इंदौर में रहने वाली महिला नेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. बताया जाता है कि महिला थाना पुलिस ने करण को मक्सी बायपास पर पकड़ा. वह अपने दोस्त राहुल के साथ कहीं दूसरी जगह भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे पकड लिया. पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है.

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पूर्व पुलिस ने उसे तुरंत हाजिर होने के लिए अल्टीमेटम दे दिया था. पुलिस ने आरोपी करन मोरवाल पर इनाम बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया था. और तो ओर खुद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि फरार आरोपी ने सरेंडर नहीं किया तो ऐसी कार्रवाई होगी कि नजीर बन जाएगी.

rapist_creative_inside.png

गृहमंत्री ने रेंज के आईजी को जल्द ही सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक मोरवाल को भी कहा था कि वे दो दिन में अपने बेटे को सरेंडर कराएं. फरार आरोपी पर पहले 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था जिसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया.

डेंगू का नया हॉटस्पॉट, तेजी से फैल रहे रोग ने चिंता बढ़ाई

आरोपी के पिता मुरली मोरवाल उज्जैन की बड़नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं. आरोपी पर एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया है कि विधायक के बेटे करण मोरवाल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है.

कंटीली झाड़ियों में मिली फूल सी बच्ची, कांटे निकालते हुए रोने लगीं पुलिस ऑफिसर

करण मोरवाल उज्जैन युवक कांग्रेस का पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष है. वह करीब 5 माह से फरार चल रहा था. इस दौरान पुलिस ने सभी जतन किए पर वह पकडा नहीं जा सका. हालांकि पुलिस की गिरफ़्त में आने के बाद भी उसकी हेकड़ी नहीं गई. हथकड़ी लगी होने के बाद भी वह गुस्से में पुलिसकर्मी के हाथ हटाता दिखाई दिया.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ztobja
via

No comments