शराब पीते हैं तो कांग्रेस की नहीं मिलेगी सदस्यता - Web India Live

Breaking News

शराब पीते हैं तो कांग्रेस की नहीं मिलेगी सदस्यता

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस का एक नवम्बर से सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। इसको लेकर पार्टी की तैयारी शुरू कर दी है। सदस्यता को लेकर बड़े बदलाव भी किए गए हैं। जिसके तहत बेदाग छावि वाले लोगों को ही पार्टी अपने कुनबे में शामिल करेगी। शराब या अन्य नशीले पेय पदार्थों का सेवन करने वालों को कांग्रेस की सदस्यता नहीं मिलेगी। सदस्यता लेने वालों को यह घोषणा करना होगी वह मादक पेयों और नशीले पदार्थों से दूर रहता है। साथ ही यह भी बताना होगा कि उसके पास कानूनी सीमा से अधिक की सम्पत्ति नहीं है। इसके अलावा घोषणा पत्र में एक दर्जन अन्य बिन्दु और शामिल हैं।

कांग्रेस द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के तहत सदस्यता ग्रहण करने वाले को यह बताना होगा कि वह न तो सामाजिक भेदभाव करता है और न ही किसी भी रूप में इसे अमल में लाता है। बल्कि इसे मिटाने के लिए काम करने का वचन देना होगा। धर्म और जाति के भेदभाव रहित एक सूत्र में बंधे समाज में विश्वास रखने का वचन भी जरूरी होगा। साथ ही यह भी बताना होगा कि वे प्रमाणित खादी पहनने के आदी हैं। 18 वर्ष से कम वालों को कांग्रेस की सदस्यता नहीं मिलेगी।

कांग्रेस की बुराई मंजूर नहीं -

सदस्यता लेने वालों को यह वचन देना होगा कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से खुलेतौर कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की बुराई नहीं करेगा। उसे पार्टी के मंच पर यह सब कहने का अधिकार होगा। साथ ही यह भी वादा करना होगा कि वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अंतर्गत निर्धारित शर्तों और बनाए गए नियमों का पालन करेगा। कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वीकृत पत्रिका का नियमित ग्राहक भी बनना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CmxD65
via

No comments