असम में भीषण सड़क हादसाः छठ पूजा कर लौट रहे रिक्शा की ट्रक से टक्कर, कम से कम 10 लोगों की मौत - Web India Live

Breaking News

असम में भीषण सड़क हादसाः छठ पूजा कर लौट रहे रिक्शा की ट्रक से टक्कर, कम से कम 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्य असम ( Road Accident In Assam ) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां करीमगंज में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। दरअसल एक ऑटो रिक्शा की सीमेंट लाने वाले ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना उस समय हुई, जब लोग आधी रात को छठ पूजा करके लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों ने असम और त्रिपुरा रोड को बंद कर दिया।

यह भी पढ़ेँः Singhu Border: एक और किसान की मौत, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

सीएम सरमा ने जताया दुख

असम के पाथरखंडी के बैतखाल में गुरुवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रक और ऑटोरिक्शा में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने कहा है कि असम पुलिस ट्रक के चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

ऐसा अनुमान है कि मृतकों में चाय बागान में काम करने वाले लोग शामिल हो सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ऑटो रिक्शा के भीतर बैठे लोगों की मौत हो गई।

जिस जगह पर हादसा हुआ वो असम-त्रिपुरा सीमा पर करीमगंज जिले के पाथरकांडी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आता है।

पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना ट्रक और ऑटो रिक्शा की सीधी टक्कर के बाद हुई है।

यह भी पढ़ेँः दिल्ली के AIIMS अस्पताल के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

बच्चे और महिलाएं भी शामिल
पुलिस अधिकारी के मुताबिक वाहनों की टक्कर के बाद 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे में मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। वे छठ पूजा करने के बाद एक ऑटो रिक्शा से अपने घर वापस जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर ऑटो रिक्शा से हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, पांच महिला और दो बच्चे शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n6oCcm

No comments